मुख्य बातें: भूतही बलान नदी में नहाने गयी दो चचेरी बहनों की डूबकर मौत,परिजनों में मचा कोहराम, घोघरडीहा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा बथनाहा पंचायत के इस्लामपुर वार्ड 8 का मामला, देशज टाइम्स फोटो : मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाती सीओ पूनम मिश्रा
घोघरडीहा, मधुबनी देशज टाइम्स। प्रखंड के ब्रह्मपुरा बथनाहा पंचायत के अंतर्गत वार्ड 8 इस्लामपुर में बुधवार को भूतही बलान नदी में डूबकर दो चचेरी बहनों की मौत हो गई। मृतका की पहचान इस्लामपुर निवासी मो. सुमराती के 13 वर्षीय पुत्री शबनम खातून एवं मो.सद्दाम के 10 वर्षीय पुत्री रहमती खातून के रूप में की गयी है।
घटना की सूचना पर सीओ पूनम मिश्रा, पंचायत के मुखिया मो.उमर खान एवं पंसस सुशील कामत मृतक के घर जाकर परिजनों को हिम्मत से काम लेने और धैर्य रखने की बात कही। सीओ पूनम मिश्रा ने परिजनों से कहा है कि सरकारी सहायता प्राप्त करने के लिए मृतक बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराना आवश्यक है। जिसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार कर दिया।
कई लोग बता रहे थे कि पोस्टमार्टम के हम खिलाफ हैं। हम लोगों को कोई सरकारी सहायता नहीं चाहिए। मुखिया उमर खान ने भी परिजनों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, परिजनों ने साफ इंकार कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों बच्ची अपने घर से सटे भूतही बलान के पश्चिमी तटबंध के पूरब नदी में नहाने गई थी, जो गहरे पानी में चली गयी है। बच्ची को डूबते देख ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास भी किया। लेकिन तबतक बच्ची नदी के गहरे पानी में समा चुकी थी।
ग्रामीण युवाओं ने काफी खोजबीन के बाद दोनों बच्ची को नदी से बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोघरडीहा ले गए जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में मृत बच्चियों को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी और उस समय सभी की आंखें नम थीं।घटना से पूरे इलाके के लोग स्तब्ध हैं।