back to top
25 नवम्बर, 2024
spot_img

‘कमरिया गोले-गोले… डोले राजाजी’…BPSC के नए टीचरों ने जमकर ट्रेनिंग सेंटर में लगाए भोजपुरी और हरियाणवी गानों पर ठुमके, शोकॉज

spot_img
spot_img
spot_img

बिहार लोक सेवा आयोग से नवनियुक्त शिक्षकों का डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो (The new teachers of BPSC danced vigorously) दीपावली के दिन का है।

हालांकि देशज टाइम्स वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन जो कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं, उससे लगता है कि वास्तव में मोतिहारी जिले में नवनियुक्त शिक्षक व शिक्षिकाओ की ट्रेनिग के दौरान भोजपुरी और हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाने की बात सच है। कारण, वीडियो वायरल होने के बाद डायट सेंटर के प्राचार्य ने पत्र जारी कर संबंधित ट्रेनी शिक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर

पूरा मामला जिले के छतौनी स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) भवन परिसर का है। जहां हाल में ही बीपीएससी क्वालिफाई शिक्षक प्रशिक्षण के लिए डायट में ही भोजपुरी और हरियाणवी गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, बीपीएससी की शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर शिक्षक बने अभ्यर्थियों को इन दिनों पूरे राज्य में ट्रेनिंग दी जा रही है। सरकार ने इन नए शिक्षकों को दीपावली के दिन भी ट्रेनिंग सेंटर पर ही रहने का निर्देश दे रखा था।

इस दौरान जमुई जिले के गिद्धौर स्थित शिक्षक ट्रेनिंग सेंटर में बीपीएससी पास शिक्षकों का भोजपुरी गाने पर डांस करते और झूमते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि तीन महिला शिक्षिकाएं भोजपुरी गाने पर ठुमके लगा रही हैं।

बताया जा रहा है,कि जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में नवनियुक्त बीपीएससी क्वालिफाई शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण हो रहा है। इसी दौरान दीपावली की रात ट्रेनी शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां ट्रेनी शिक्षक शिक्षिकाओं ने फूहड़ संगीत और डीजे की धुन पर जमकर मस्ती किया।

बताया जा रहा है कि दीपावली की रात पूजा-अर्चना करने के बाद बीपीएससी पास शिक्षिकाओं ने भोजपुरी गाने पर ठुमका लगाया। वायरल वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि तीन महिलाएं भोजपुरी गाने पर ठुमके लगा रही हैं, जबकि वहां मौजूद दर्जनों लोग ताली बजा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार दीपावली के दिन ट्रेनिंग के लिए रुके ये शिक्षक दिन में प्रशिक्षण लिये और फिर शाम में रंगोली भी बनाई, जिसके बाद ये शिक्षक मौज मस्ती करते हुए म्यूजिक सिस्टम पर बज रहे भोजपुरी गाने पर ठुमके भी लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसका वीडियों नव चयनित एक शिक्षक ने हीं सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो तेजी से वायरल हो गया है।

अब डायट के प्रभारी प्राचार्य ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वाले नव चयनित शिक्षक प्रवीण रंजन बैठा से 24 घंटे के अंदर स्प्ष्टीकरण की मांग की है। जानकारी के अनुसार पश्चिमी चंपारण जिला निवासी प्रवीण रंजन को प्रभारी प्राचार्य ने औपबंधिक नियुक्ति पत्र रद्द करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई करने को लेकर पत्र जारी किया है।

वैसे भी, पूर्वी चंपारण जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान अपने कारनामों को लेकर पूर्व में भी कई बार सुर्खियों में रहा है। डायट में अनुशासनहीनता और लापरवाही के कई मामले सामने आये है। यहां आवासीय प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक और शिक्षिकाएं रात में अक्सर गायब रहते हैं। इसके साथ ही यहां सरकार की ओर से निर्धारित मीनू से अलग भोजन कराया जाता है। वही ताजा मामला डांस का सामने आने के बाद पूरा डायट प्रबंधन पर कठघरे में खड़ा दिख रहा है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -