मुख्य बातें: बीडीओ के हाथों जाति आधारित गणना कर्मियों को मिला सम्मान पत्र, देशज टाइम्स फोटो: मैडल से सम्मानित होते शिक्षक के साथ बीडीओ
घोघरडीहा, मधुबनी देशज टाइम्स। बिहार जाति आधारित गणना-2022 के सम्पूर्ण प्रक्रिया को ससमय सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाले मास्टर ट्रेनर, पर्यवेक्षक, प्रगणक, कार्यपालक सहायक एवं अन्य कर्मियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार धीरज ने प्रखंड सभागार में आमंत्रित कर मैडल एवं प्रशस्ति पत्र बांटे।
मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के हाथों मैडल प्राप्त करने वालों में शिक्षक मो. अशद, रंजू कुमारी व मंजू कुमारी एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों में प्रधानाध्यापक
श्याम कुमार, कपिलदेव मंडल,राम नरेश यादव, मो.मुख्तार अहमद, शिक्षक मनोहर कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार राम, नीलाम्बर प्रसाद, मो.अशद अंसारी, बीनू कुमारी आनंद,
लक्ष्मी नारायण ठाकुर,अमरनाथ मंडल,जवाहर प्रसाद, सियाराम शरण, शिवशंकर प्रसाद सुमन, रानी मिश्रा,किसान सलाहकार संजय कुमार,कार्यपालक सहायक मो.आशिक, देवराज
कुमार, दीपक कुमार, सुजीत कुमार,डाटा एंट्री ऑपरेटर सुजीत कुमार, लिपिक प्रदीप कुमार आईटी सहायक जितेंद्र कुमार,शिक्षक कृष्ण कुमार मंडल, मो.अयूब आलम सहित कुल चालीस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।