back to top
18 अगस्त, 2024
spot_img

आम लेकर जा रहे पिकअप चालक की गोली मारकर हत्या, मर्डर की गुत्थी में कई पेंच, लूट के सबूत नहीं, फिर उठे मर्डर पर सवाल

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बेगूसराय से बड़ी खबर है जहां अपराधियों ने नेशनल हाइवे पर एक पिकअप चालक वैशाली जिला के बिदुपुर थाना क्षेत्र स्थित खिलवट निवासी राजकुमार सिंह का पुत्र अमरजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार की अहले सुबह तीन बजे फुलवड़िया थाना क्षेत्र के मालती और बगराहा डीह के बीच एन एच 28 की है।

चालक भागलपुर से आम लेकर वैशाली जा रहा था तभी बीच रास्ते में बेगूसराय में उसकी हत्या कर दी है। हालांकि मृतक के पास से दस हजार नकद और उसका मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है, जिससे लूटपाट की दौरान हत्या की बात से पुलिस और परिजन इनकार कर रहे हैं।

प्रथम दृष्टया लूटपाट के दौरान विरोध करने पर चालक की गोली मारकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है लेकिन चालक की जेब से 10 हजार से अधिक राशि और मोबाइल सुरक्षित मिला है।

वहीं, वारदात की सूचना पर फुलवरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा है।

घटना राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच)- 28 पर फुलवड़िया थाना क्षेत्र स्थित बगराहा डीह के समीप की है। बताया जा रहा है कि अमरजीत कुमार पिकअप चला कर परिवार का जीवन यापन करते थे।

परिजनों की माने तो उसका गांव में भी किसी से कोई विवाद नहीं था, इस वजह से हत्या किस वजह से और किसने की यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

मृतक चालक की पहचान वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत निवासी स्व. राजकुमार सिंह के 30 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह भागलपुर के तिरुपति से आम लेकर हाजीपुर जा रहे थे। तभी फुलवरिया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर रात के करीब 3 बजे बदमाशों ने चालक की गोली मारकर हत्या कर दी।

अहले सुबह भागलपुर के पीरपैंती से आम लेकर हाजीपुर जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब डेढ़ बजे पिपरा से आगे बढ़ते ही बगराहा डीह के आसपास अपराधियों ने रोककर लूटपाट की कोशिश की।

जिसका विरोध करने पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। जिसमें छाती एवं कंधे के नीचे दो गोली लगने से अमरजीत की मौके पर ही मौत हो गई।

अमरजीत दो भाइयों में छोटे हैं। वे पत्नी समेत दो बेटे और दो बेटी के भरणपोषण के लिए संघर्षरत थे। शुरुआत से ही उन्होंने मेहनत मजदूरी कर पिकअप खरीदा कर और अपनी आजीविका चला रहे थे।

पुलिस को अमरजीत सीने के एक्सरे में दोनों तरफ एक-एक पीलेट मिला है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

घटना की सूचना मिलते ही पहुंची फुलवड़िया थाना की पुलिस ने परिजन को सूचना दी। गुरुवार की सुबह पहुंचे परिजन को शव पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया गया है। हत्या की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस विभिन्न तरीके से मामले की जांच कर रही है।

जरूर पढ़ें

मोदी-नीतीश-लालू पर Darbhanga में बरसे PK, बोले – अब बच्चों के चेहरे देखकर दीजिए वोट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी 'बिहार बदलाव...

Darbhanga @ अंगूरी की बेटी ‘गिरफ़्त’ में, कहां – कब – कैसे?

दरभंगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी...

Darbhanga में 18 से 20 अगस्त तक 1400 प्रतिभागी दिखाएंगे खेलों में दमखम, 18 प्रखंडों के खिलाड़ी बनाएंगे प्रतियोगिता को खास

दरभंगा | शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार सरकार एवं जिला...

मध्यरात्रि गूंजा – “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की”… Krishna Janmashtami पर भक्ति की बयार, आकर्षक पंडाल, रोशनी और सजावट ने खींचा Darbhanga...

मनोज कुमार झा, अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें