वैशाली। लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं है। लेकिन स्थानीय प्रशासन को भी इसकी कोई फिक्र नहीं है।
मामला जिले के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के चकसिंगार पंचायत के राघोपुर शिवनगर लंका टोला का है।जहां समस्तीपुर से आयी थी एक बारात।इस खुशी के माहौल में लोगों ने करोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई और बार बालाओं के ठुमके के साथ कई हथियारों के साथ आए लोगों ने जमकर की हर्ष फायरिंग की।
पूरे मामले पर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने कहा कि सूचना मिली है लंका टोला में कारू राय की बेटी की शादी थी जिस दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन नही किया गया है और हर्ष फायरिंग की भी बात है जिसका वायरल वीडियो बताया जा रहा है। वायरल वीडियो का सत्यापन कराया जा रहा है सत्यापन के बाद सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी । 
