देशज टाइम्स फोटो: बेनीपट्टी के पाली में बच्चों के साथ शोकाकुल मृतक सोनू की पत्नी
बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। सोनू का शव बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद पहुंचते ही पाली गांव में कोहराम मच गया। शव को देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थीं। सभी रह रहकर सोनू के शव की ओर निहार रहे थे और (The secret of Sonu murder will reveal the money found on orchestra group and mobile in Benipatti) अपराधियों को कोस रहे थे।
आखिर निर्धनतम परिवारों में से एक सोनू से अपराधियों की क्या दुश्मनी रही होगी, जिसने इतनी निर्ममतापूर्वक उसकी हत्या कर दी, यह गांव व चौक चौराहों पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं ग्रामीणों की ओर से असहाय व बदहवास हो चुके सोनू के परिवार के आर्थिक विपन्नता की भी चर्चा की जा रही थी।
सोनू की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने कई बातें कही है जो जांच को दिशा देने का काम आ सकता है। मृतक की मां सुनीता देवी ने बताया कि खरना की शाम में उनका पुत्र सोनू ने बताया था कि, वह साहरघाट के एक आर्केस्ट्रा ग्रुप का भाड़ा करने के लिये आया हुआ है, जहां से अगले दिन वापस घर लौटने की बात कही थी।
सोनू की मां ने यह भी बताया कि सोनू ने गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के मोबाइल पर एक हजार रुपये भी भेजे थे। उधर ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस को तत्काल साहरघाट के उस आर्केस्ट्रा ग्रुप को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी चाहिये।
ग्रामीणों ने सरकार से उक्त परिवार के भरण-पोषण के लिए उचित मुआवजा दिये जाने और कांड में संलिप्त दोषियों को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। बताते चलें कि पाली गांव निवासी फेकन सहनी के पुत्र सोनू कुमार सहनी (25) ऑटो चला कर ही अपने माता-पिता और अपने पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतक को एक तीन साल का पुत्र और एक साल की पुत्री है। एक छोटा भाई व एक बहन है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिता पहले सोनपापड़ी बेचकर परिवार चलाते थे, लेकिन बीमार होने के कारण उनका काम-धंधा चौपट हो गया है। सोनू ऑटो चला कर सबकी परवरिश कर रहा था। उसकी मौत के बाद परिवार के सदस्यों का गुजारा कैसे होगा यह समस्या उत्पन्न हो गई है।
बताते चलें कि घटनास्थल से पुलिस ने एक चाकू और ऑटो की चाभी भी बरामद की है। ऑटो से बैटरी सहित कई अन्य कीमती पार्ट्स गायब थे। और मृतक के गले से हनुमानी भी गायब था। इस बाबत एसडीपीओ नेहा कुमारी ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा।