लखनौर, मधुबनी देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के लौफा बाजार में एक मोबाइल दुकान से डेढ़ लाख से अधिक कीमत के ऐंड्रॉयड मोबाइल चुराकर अज्ञात चोर चंपत हो गए। घटना बीते मंगलवार की रात घटित होना बताया गया है।
घटना के बाबत बताया गया है कि लौफा बाजार के बेला रोड स्थित बबलू मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिक्स दुकान में चोर एसबेस्टस तोड़कर अन्दर प्रवेश किया।दुकान से सभी कीमती ऐंड्रॉयड मोबाइल व ब्लूटूथ चुराकर सभी मोबाइल को दुकान के पिछले हिस्से में ले जाकर मोबाइल डब्बे से मोबाइल निकालकर चंपत हो गये।
दुकानदार 10 बजे रात्रि में दुकान बंद कर सोने के लिए घर चले गए थे। दुकानदार अमित कुमार पाठक ने बताया कि बुधवार सुबह जब दुकान खोलने आये तो देखा कि दुकान के सभी मोबाइल फोन गायब थे।
दुकान के बगल के कमरे का एस्बेस्टस टूटा हुआ है और दुकान के पीछे में मोबाइल फोन के बहुत सारे डब्बे खोलकर फेंके हुए हैं। तकरीबन डेढ़ लाख से ज्यादा के मोबाइल फोन एवं ब्लूटूथ की चोरी हो गई है जिसकी सूचना थाना को दी गयी। जानकारी मिलते ही झंझारपुर एसडीपीओ अशोक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की।वहीं उस समय तक लखनौर थाना घटना स्थल पर नहीं पहुंची थी।
कुछ देर के बाद लखनौर एसएचओ नीलिमा कुमारी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और छानबीन की। उन्होंने चोरी की वारदात की जानकारी दुकानदार से ली और घटना के बाबत एक आवेदन थाने में देने को कहा।इस बाबत एसएचओ नीलिमा कुमारी ने कहा कि जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।