मुख्य बातें: झंझारपुर एसडीएम ने अनुमंडल के सभी कृषि पदाधिकारी के साथ की बैठक, अयोग्य किसानों से पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले राशि वापस लेने का दिया निर्देश
झंझारपुर, मधुबनी देशज टाइम्स। अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम कुमार गौरव ने सभी कृषि पदाधिकारियों और इनसे संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ लेने वाले अयोग्य किसानों से राशि वापस लेने का सख्त निर्देश दिया है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम श्री गौरव ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ लेने वाले अयोग्य किसानों से हर हाल में राशि वापस लेने का निर्देश प्राप्त है। सूचीबद्ध वैसे किसान जो उक्त योजना की राशि ली है उन्हें राशि वापस नहीं करने की स्थिति में उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है।
झंझारपुर अनुमंडल अंतर्गत भौतिक सत्यापन में 55 840 किसानों के विरुद्ध 28 408 किसानों का भौतिक सत्यापन हुआ है। बावजूद 27432 किसानों का भौतिक सत्यापन अभी भी बांकी है। जो आगामी बैठक 4 नवंबर तक सूचीबद्ध सत्यापन करने का निर्देश दिया है।
फिलहाल इस मामले में झंझारपुर अनुमंडल अंतर्गत कुल वापसी राशि 1387 किसानों का वसूली अभी भी बांकी है। वहीं ई- केवाईसी के अंतर्गत अंधराठाढ़ी प्रखंड के 870, झंझारपुर प्रखंड के 796, लखनौर प्रखंड के 479 और मधेपुर प्रखंड के 1609 किसानों का बांकी है।
वहीं एनपीसीआई के तहत अंधराठाढ़ी में 812 झंझारपुर प्रखंड में 892, लखनौर प्रखंड में 1219 और मधेपुर प्रखंड में 1574 किसानों का बांकी है। उक्त सभी कार्यों को आगामी 30 नवंबर तक किसी भी हालत में संबंधित अधिकारियों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इस बैठक में झंझारपुर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के अलावे अनुमंडल के सभी प्रखंड के कृषि पदाधिकारी, डीटीएम, एटीएम और कृषि समन्वयक शामिल थे।