back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Bihar News| katihar Crime|Prabha Bharti Murder Case| महिला सिपाही प्रभा भारती की ऑटो से खींचकर हत्या, पुलिसिया वर्दी पर धब्बा…मर्डर के लाइनर थे तीन सिपाही, तीनों सस्पेंड, कई पुलिस अधिकारी रडार पर

spot_img
spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

spot_img

Bihar News| katihar Crime| Prabha Bharti Murder Case| महिला सिपाही प्रभा भारती की ऑटो से खींचकर हत्या में लाइनर बने तीन सिपाही सस्पेंड कर दिए गए हैं। वहीं, कई पुलिस अधिकारी (Three constables suspended in Bihar woman constable Prabha Bharti murder) महिला सिपाही प्रभा भारती की  हत्याकांड में शामिल हैं, जिनपर अनुसंधान की रडार है। इसके साथ ही पूरा मामला हाईप्रोफाइल हो गया है।

Prabha Bharti Murder Case| आठ फरवरी को कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवारा के समीप महिला कांस्टेबल प्रभा भारती की ऑटो से खींचकर गोली मार हत्या

जानकारी के अनुसार, आठ फरवरी को कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवारा के समीप महिला कांस्टेबल प्रभा भारती की ऑटो से खींचकर गोली मार हत्या मामले में पुलिस के कई अधिकारी रडार पर हैं। ताजा, हत्याकांड में संलिप्त तीन सिपाहियों  राहुल कुमार, महिला सिपाही शिवानी कुमारी और नदीम असरफ की बर्खास्तगी के बाद हत्याकांड में कई और पुलिस पदाधिकारियों के भी शामिल होने की आशंका के बीच अनुसंधान का रडार उनके करीब है। जहां,मुख्य आरोपी और तथाकथित प्रभा का प्रेमी हसन उर्फ मो. छोटे व सज्जाद पुलिस की गिरफ्त में पहले से है।

Prabha Bharti Murder Case| हत्याकांड के मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस को करीब 250 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगालना पड़ा

जानकारी के अनुसार, हत्याकांड के मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस को करीब 250 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगालना पड़ा था। इसमें एनएच व एक्सप्रेस वे पर स्थित टाल प्लाजा के 50 सीसीटीवी फुटेजों की पड़ताल और वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में मिले साक्ष्यों के आधार पर बर्खास्त तीनों सिपाहियों ने प्रभा मर्डर में लाइनर की भूमिका निभाई थी। उसका लोकेशन बताया था।

Prabha Bharti Murder Case| सिपाही राहुल कुमार, महिला सिपाही शिवानी कुमारी, नदीम असरफ सस्पेंड

एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सिपाही राहुल कुमार, महिला सिपाही शिवानी कुमारी और नदीम असरफ को वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में मिले साक्ष्यों के आधार पर बर्खास्त किया गया है। इन साक्ष्यों से पता चला कि इन सिपाहियों ने बदमाशों को महिला सिपाही प्रभा का लोकेशन बताया था, जिसके बाद बदमाशों ने कोढ़ा के भटवारा के समीप एनएच 81 पर ऑटो से उतारकर प्रभा की हत्या कर दी थी।

Prabha Bharti Murder Case| सिपाहियों ने बदमाशों को यह भी जानकारी दी थी कि महिला सिपाही प्रभा ड्यूटी खत्म कर

बताया जा रहा है कि आरोपी सिपाहियों ने बदमाशों को यह भी जानकारी दी थी कि महिला सिपाही प्रभा ड्यूटी खत्म कर पहले अपने घर जमालपुर गई थीं और शाम में कटिहार आ रही थीं। जानकारी दी गई थी कि वह अकेले गेड़ाबाड़ी से ऑटो से कटिहार पुलिस लाइन जा रही थीं। प्रभा भारती को कोढ़ा थाना के बाद कटिहार पुलिस लाइन में पदस्थापित किया गया था। एसपी ने बताया कि महिला प्रभा भारती हत्याकांड में कई और पुलिस पदाधिकारी भी अनुसंधान में रडार पर हैं। इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जिन सिपाहियों को बर्खास्त किया गया है, उन्हें भी आरोप पत्र में शामिल किया जाएगा। कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Prabha Bharti Murder Case| जांच में खुलासा हुआ, प्रभा का मुंगेर जिले के एक युवक मो. छोटे हसन के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था

जानकारी के अनुसार,जांच में खुलासा हुआ, प्रभा का मुंगेर जिले के एक युवक मो. छोटे हसन के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। एक साल के अफेयर के बाद दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया था, परंतु हसन उसे परेशान कर रहा था। प्रभा ने महिला थाने में मौखिक शिकायत भी की थी। इसके बाद पुलिस दो बार प्रेमी छोटे के घर पर भी गई थी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हसन व सज्जाद होंडा कार से ही हिमाचल प्रदेश के ऊना भाग गया था।

Prabha Bharti Murder Case| गेड़ाबाड़ी बाजार से कटिहार तक एनएच 81 पर जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज को खंगाला

घटना के बाद पुलिस ने गेड़ाबाड़ी बाजार से कटिहार तक एनएच 81 पर जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। इसी के आधार पर आरोपित के कार में होने का सुराग पुलिस के हाथ लगा। सीसीटीवी के आधार पर ही घटना के बाद कार से भागने की दिशा की टोह ली गई। इस बीच गठित एसआइटी टीम को हसन व सज्जाद के हिमाचल के ऊना में होने की जानकारी मिली।

Prabha Bharti Murder Case| ऊना में प्रभा भारती हत्याकांड का आरोपित प्रवासी मजदूरों के साथ रह रहा था

ऊना में प्रभा भारती हत्याकांड का आरोपित प्रवासी मजदूरों के साथ रह रहा था। अपने अन्य साथियों से बात करने के लिए भी प्रवासी मजदूर के मोबाइल का ही उपयोग करता था। मोबाइल का उपयोग करने के बाद कॉल डिटेल को तुरंत डिलीट कर देता था।बिहार पुलिस ऊना पहुंची तो इस बीच हसन और सज्जाद कार से ही दिल्ली भाग निकले।

Prabha Bharti Murder Case| बेंगलुरू तक का टिकट बनाए जाने तथा कोच व बर्थ नंबर की जानकारी दी गई

इसी बीच अनुसंधान व जांच के क्रम में जिस ट्रैवल एजेंसी से टिकट बनाया गया था, पुलिस ने वहां धावा बोला। ट्रैवल एजेंट की ओर से बेंगलुरू तक का टिकट बनाए जाने तथा कोच व बर्थ नंबर की जानकारी दी गई।

Prabha Bharti Murder Case| नागपुर में चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब तक यह जानकारी हुई निजामुद्दीन-बेंगलुरू एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के भोपाल से गुजर गई थी। सुपर फास्ट एक्सप्रेस का स्टापेज कम होने के कारण पुलिस टीम को तुरंत हवाई मार्ग से नागपुर के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्ष्क ने महाराष्ट्र के वरीय पुलिस अधिकारी से इस मामले में बात की। महज चंद मिनट की देर होने पर ट्रेन नागपुर से खुल जाती।

Prabha Bharti Murder Case| तीन सिपाहियों की गिरफ्तारी और कई पुलिस अधिकारियों के अनुसंधान में संलिप्तता के बाद

नागपुर पहुंचने पर स्थानीय पुलिस व नागपुर रेल पुलिस के सहयोग से पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी ट्रेन से दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नागपुर स्टेशन पर पुलिस की चहलकदमी तेज होते देख आरोपित ने भागने की भी कोशिश की। तब तक पुलिस के हाथ प्रभा भारती हत्याकांड के आरोपित तक पहुंच चुके थे। अब, तीन सिपाहियों की गिरफ्तारी और कई पुलिस अधिकारियों के अनुसंधान में संलिप्तता के बाद मामला हाई प्रोफाइल हो गया है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -