बिहार के जहानाबाद में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो महिलाएं हैं। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना जहानाबाद के घोषी थाना के खिरौटी गढ़ की है। पुलिस के मुताबिक बिजली के तार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है।
मृतकों के परिजनों का कहना है कि खिरोटी गढ़ से भारथु खंदा के बीच बिजली का तार गिरा हुआ था, जिसमें करंट दौड़ रही थी। यह सभी लोग गांव के बधार में जानवरों का चारा लाने के लिए गए थे। किसी ने भी बिजली का तार नहीं देखा और सभी लोग उसकी चपेट में आ गए, जिससे उन तीनों की मौत हो गई।
मौत की सूचना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।