सरकार और सरकार की पुलिस भले ही अश्लील गानों को लेकर सख्त दिखे लेकिन धरातल पर सख्ती दिख नहीं रही। ना ही कहीं कोई कार्रवाई होती दिख रही। ताजा मामला नालंदा का है जहां एक ही परिवार के चार लोगों की पिटाई इस वजह से की गई कि उसने शिवरात्रि पर अश्लील गाना बजाने से मना किया। इसपर एक ही परिवार के चारों लोगों की जमकर पिटाई कर दी गई।
मामला, जिले के बिहार थाना क्षेत्र के नकटपुरा गांव का है, जहां एक मंदिर में शिवरात्रि के मौके पर अश्लील गाना बजाने से मना करने पर एक ही परिवार के चार लोगों की जमकर धुनाई कर दी गई। इसमें एक पुरूष जबकि अन्य तीन महिलाएं शामिल हैं। सभी जख्मियों का इलाज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, शिवरात्रि पर स्थानीय मंदिर में अश्लील गाना बजाया जा रहा था, जिसका इललोग ने विरोध किया था। इसके बाद दिनदहाड़ इनके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। वहीं शाम में जब इनका लड़का बाहर गया तो करीब आधा दर्जन लोगों ने घेर कर उसकी भी बुरी तरह पिटाई कर दी। बचाने के लिए जब परिवार के लोग वहां पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। मामले की जानकारी बिहार थाना को दे दी गई है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।


