back to top
14 अक्टूबर, 2024
spot_img

Bihar By-Elections: Triangular Fight: Bihar के उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला, प्रचार समाप्त, 13 को वोटिंग, 23 को परिणाम

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

पटना। बिहार की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव का प्रचार-प्रसार अब समाप्त हो चुका है। इन उपचुनावों के लिए 13 नवम्बर (November 13) को वोटिंग होने वाली है। इस बार बिहार की बेलागंज (Belaganj), इमामगंज (Imamganj), तरारी (Tarari), और रामगढ़ (Ramgarh) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। राज्य में राजग (NDA) और महागठबंधन (Grand Alliance) के अलावा जन सुराज (Jan Suraj) के आने से इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है। इन सब के बीच सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक चुकी हैं।

उम्मीदवारों की संख्या –

चारों निर्वाचन क्षेत्रों में से गया जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार (14 Candidates) चुनावी मैदान में हैं। वहीं रामगढ़ (Ramgarh) से सबसे कम 5 उम्मीदवार (5 Candidates) हैं। तरारी (Tarari) विधानसभा में 10 उम्मीदवार और इमामगंज (Imamganj) सीट पर 9 उम्मीदवार हैं। इसके अलावा, कई निर्दलीय उम्मीदवार भी इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। उपचुनाव के 23 नवम्बर (November 23) को होने वाली मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।

रामगढ़ विधानसभा सीट (Ramgarh Assembly Seat)

रामगढ़ विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से राजद (RJD) ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के बेटे अजीत सिंह (Ajit Singh) को अपना उम्मीदवार बनाया है। यह सीट सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के लोकसभा चुनाव में बक्सर (Buxar) से सांसद बनने के बाद खाली हुई थी। वहीं, भा.ज.पा. (BJP) ने यहां से पूर्व विधायक अशोक सिंह (Ashok Singh) को मैदान में उतारा है। इन दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है।

तरारी विधानसभा सीट (Tarari Assembly Seat)

तरारी विधानसभा सीट पहले से सीपीआई (एमएल) (CPI(ML)) के कब्जे में रही है। इस बार सीपीआई (एमएल) ने यहां से राजू यादव (Raju Yadav) को उम्मीदवार बनाया है। भा.ज.पा. (BJP) ने इस सीट से सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत (Vishal Prashant) को उम्मीदवार बनाया है। जबकि, जन सुराज (Jan Suraj) ने किरण देवी (Kiran Devi) को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इमामगंज सीट (Imamganj Seat)

इमामगंज (Imamganj) सीट इस बार राजग (NDA) के सहयोगी हम (HAM) के पास गई है। यहां से हम ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की बहू दीपा मांझी (Deepa Manjhi) को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, राजद (RJD) ने यहां से राकेश रौशन (Rakesh Roshan) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यह सीट पहले जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर हम का कब्जा रहा है।

बेलागंज विधानसभा सीट (Belaganj Assembly Seat)

बेलागंज (Belaganj) विधानसभा सीट में करीब तीन दशक से राजद (RJD) का कब्जा रहा है। इस बार यह सीट राजद विधायक सुरेंद्र यादव (Surendra Yadav) के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी। राजद ने इस सीट से सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव (Vishwanath Yadav) को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, राजग (NDA) की ओर से यह सीट जदयू (JD(U)) के खाते में है। जदयू ने इस सीट से मनोरमा देवी (Manorma Devi) को उम्मीदवार बनाया है। जबकि, जन सुराज (Jan Suraj) ने इस सीट से खिलाफत हुसैन (Khilafat Hussain) को उम्मीदवार बनाया है।

इन सभी सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो चुकी है, और अब सभी पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में DM & team in Action — विकास मित्र बने ‘माइक्रो आर्मी’, 80% मतदान का टारगेट, महादलित टोले पर विशेष फोकस

दरभंगा | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दरभंगा में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने...

Darbhanga के बेनीपुर में ‘नारी शक्ति’ की हुंकार — मेहंदी और रंगोली बनी भविष्य की तस्वीर, पढ़िए

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाताओं को जागरूक...

Darbhanga के बिरौल अनुमंडल में टूटा नामांकन सन्नाटा, ‘AAP’ ने खोला ‘चुनावी खाता’, 4 दिन बाद ‘खेल’ शुरू

आरती शंकर, बिरौल | विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में नामांकन प्रक्रिया मंगलवार...

Darbhanga के बेनीपुर-अलीनगर में ‘नामांकन का सन्नाटा’ — 5 दिन बीते, 3 दिन बाकी…अभी भी ‘पर्दे के पीछे’ है खिलाड़ी?

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की अधिसूचना जारी हुए पांच...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें