समस्तीपुर में विभूतिपुर क्षेत्र के सिंघियाघाट-खोकसाहा मार्ग के वीरसहिया गांव के पास तेज रफ़्तार ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा दिया। इसमें एक डॉक्टर समेत दो लोगों बेगूसराय जिले के हरिचक के रहने वाले 22 वर्षीय ग्रामीण डॉक्टर डॉ. शशिभूषण कुमार और विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भुसवर पंचायत के अभिषेक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक महिला सिंघिया घाट वार्ड 9 निवासी रंजन ठाकुर की पत्नी पूनम देवी जख्मी हो गई।
हादसा, प्रखंड कार्यालय से कुछ दूरी पर घटी है। वहीं, वारदात से गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक को दबोचते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी। वहीं, घायल महिला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट की रहने वाली है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए पूरी खबर
वहीं, जख्मी महिला पूनम देवी का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है। बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर दो युवक सिंघिया घाट से नरहन की जा रहे थे। इसी दौरान महिला पूनम भी कापन से अपने घर लौट रही थी। पुलिस ने घटना स्थल से एक ट्रक, ट्रक चालक और उप चालक को हिरासत में ले लिया।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने थाना परिसर पहुंचकर हंगामा करने लगे। साथ हीं सिंघिया घाट-नरहन पथ को थाना गेट के सामने जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। वहीं पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ।
इस घटना के बाद लोगों में जमकर आक्रोश है। उनका कहना है कि सड़क हादसे में मौत की ये पहली घटना नहीं है बल्कि इस तरह की घटना लगातार सामने आ रही है।