बेनीबाद में भीषण हादसा हुआ है। बेनीबाद ओपी क्षेत्र के दरभंगा मुजफ्फरपुर फोर लेन मार्ग पर केवटसा और रमौली के बीच ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गई है। वहीं, दूसरे की हालत गंभीर है। बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद चालक खाली ट्रक लेकर दरभंगा की ओर तेजी से भाग निकला। घटनास्थल पर लोगों की बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी। पढ़िए दीपक कुमार की यह रिपोर्ट...
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
बेनीबाद ओपी क्षेत्र के दरभंगा मुजफ्फरपुर फोरलेन मार्ग पर केवटसा और रमौली के बीच ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत मंगलवार को घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
ट्रक की ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि मृतक युवक बाइक के साथ सड़क के नीचे बहुत दूर जाकर गिरा। बाइक सवार मृतक युवक की पहचान जिले के कटरा थाना क्षेत्र के नवादा गांव के सूरज कुमार (22) वर्षीय के रूप में हुई हैं।
वही घायल की पहचान कुंदन कुमार (24)के रूप में की गई। बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद चालक खाली ट्रक लेकर दरभंगा की ओर तेजी से भाग निकले। घटनास्थल पर लोगों की बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी।
हालांकि आधा घंटा तक सड़क पर जाम जैसी स्थिति उतपन्न हो गया। ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएम सीएच भेज दिया हैं। घायलो को भी एसकेएमसीएच भेज दिया हैं। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।