मुख्य बातें: ठोकर मारने वाले ट्रक चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज, ट्रक जब्त,एक माह पूर्व पिपरौन गांव के नजदीक एक महिला व उसके पुत्र को मारी थी ठोकर
हरलाखी, मधुबनी देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव में एक माह पूर्व एक महिला व उसके नवजात पुत्र को ठोकर मारने के आरोप में ट्रक चालक व मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने घटना में जख्मी महिला पूनम देवी के देवर रवि कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की है।
जिसमे मुजफ्फरपुर जिले के ओराई थाना क्षेत्र के बेदौली निवासी चालक संजय कुमार व देवरिया मकसूदपुर निवासी मालिक सुबोध कुमार को नामजद किया है। प्राथमिकी के अनुसार महिला अपने पुत्र को लेकर घर आ रही थी। इस बीच अनियंत्रित ट्रक चालक ने महिला व उसके पुत्र को ठोकर मार दी।
जिसमे मां व पुत्र दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जख्मियों को इलाज के लिए भेज दिया और ट्रक को जप्त कर लिया। इसके बाद जब चालक व मालिक ने जख्मी महिला की सुध नहीं ली तो पुलिस ने दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली।