नालंदा से इस वक्त की बड़ी खबर है। जहां, एक घर की रसोई में गैस सिलेंडर में विस्फोट से दो बिक्की की बेटी सोनाक्षी और मीनाक्षी की जिंदा जलकर मौत हो गई है। वहीं, पूरा घर आग में जलकर खाक हो गया है। वारदात थाना क्षेत्र के कमलविगहा गांव में हुआ है जहां, सो रही दोनों बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बेना थाना क्षेत्र के कमलविगहा गांव में घर में खाना बन रहा था। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। पूरे घर में आग फैल गई। वहीं कमरे में सो रही दो बच्चियां बुरी तरह झुलस गईं। आनन-फानन में परिजन दोनों को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान दोनों बच्चियों की मौत हो गई।
बताया जाता है कि जिस समय आग लगी घर के बड़े सदस्य किसी काम को लेकर छत पर गए थे। घर में आग लगा देख बच्ची की मां ने जब शोर मचाया तब ग्रामीणों की मदद से दोनों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात दोनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद से उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।




