भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां शाहकुंड शहरी क्षेत्र के पश्चिम मुस्लिम टोला में आज दर्दनाक हादसा सामने आया। पुराने कुएं में आज एक बकरी गिर गयी। कुएं में गिरे बकरी के बच्चे को निकालने के फेर में घुसे दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, बकरी को कुएं से निकालने के लिए दो व्यक्ति कुंए के अंदर गए। लेकिन कुएं में उनकी भी जान चली गयी। वहीं, आनन फानन में स्थानीय लोग दोनों को इलाज के लिए शाहकुंड अस्पताल पहुंचे। यहां ऑक्सीजन ठीक से नहीं लगाने की वजह से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
आक्रोशित लोगों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जयप्रकाश सिंह के साथ जमकर धक्का-मुक्की की। हालात इतने बिगड़ गए कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कमरे में छिपना पड़ा। वहीं, मौके पर ही दोनों मो. सर्फराज उर्फ सोनू (35) और मो. सद्दाम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की ओर से शव को एंबुलेंस से थाना ले जाया गया। लोगों की भीड़ वहां नहीं पहुंचे, इस कारण थाने के मुख्य गेट को भी बंद कर दिया गया। घटना मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बकरी चरते चरते एक पुराना कुंआ में गिर गयी। उसको बचाने के लिए रहमान के पुत्र सरफराज जब अंदर गया तो वो भी बाहर नहीं निकला। अंदर में ही उसकी दम घुटने से मौत हो गई। वहीं दूसरा सद्दाम जब रहमान को निकालने अंदर गया तो उसकी भी दम घुटने से मौत हो गई।
जब स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचा तो स्थानीय लोगों ने डॉक्टरों से हाथापाई भी की। साथ ही लोगों ने एंबुलेंस में भी तोड़ फोड़ कर जमकर हंगामा भी किया। हंगामे की सूचना पर पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगो को समझाकर हंगामा को शांत कराया। वहीं, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने बताया कि तीसरा युवक भी रस्सी के सहारे घुस रहा था, लेकिन उसके द्वारा इशारा करने पर बाहर निकाल लिया गया। इसकी सूचना लोगों ने बीडीओ और थानाध्यक्ष को दी गई। बीडीओ अभिनव भारती की सूचना पर अस्पताल से दो एंबुलेंस भेजा गया। लोगों द्वारा छड़ के जरिए दोनों को किसी तरह बाहर निकाला गया। अस्पताल पहुंचने पर दोनों को बारी-बारी से तीन चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।