back to top
26 मार्च, 2024
spot_img

मधुबनी के बेनीपट्टी में दो बाइक की सीधी टक्कर, रानीपुर और चानपुरा के दो युवकों की मौत

spot_img
spot_img
spot_img

देशज टाइम्स फोटो: बेनीपट्टी में विलाप करते मृतक के परिजन व उमड़ी भीड़ तथा जानकारी लेती पुलिस

बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। स्थानीय थाना क्षेत्र के बसैठ चौक के समीप स्टेट हाईवे-52 मुख्य सड़क पर दो बाइक आपस में टकरा गयी। जिसमें बाइक पर सवार दो यूवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी सुदर्शन ठाकुर के पुत्र अरविंद ठाकुर (35) एवं चानपुरा गांव के सज्जन कामत के पुत्र सूरज कुमार (21) के रूप में की (Two youths died in direct collision between two bikes in Benipatti, Madhubani) गई है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani में चोरी की बड़ी वारदात, सो रहे थे लोग, पहुंचा चोर, घर में घुसा, पेटी तोड़ी और 3 लाख के जेवर ले हो गया फुर्र

घटना रविवार की देर शाम की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अरविंद दूकान में दीपावली की पूजा पाठ कर अपनी बाइक पर अपने पुत्र शिवम को बैठाकर वापस अपने घर रानीपुर लौंट रहे थे। वहीं सूरज बसैठ पेट्रोल पंप से अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाकर चानपुरा अपने घर लौट रहा था।

इसी क्रम में बसैठ में नर्सरी के पास दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गई। जिसमें दोनों यूवक व अरविंद का पुत्र शिवम गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अरविंद व उनके पुत्र शिवम को डीएमसीएच दरभंगा भेजा गया, जहां रास्ते में ही अरविंद की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:  Madhubani में दरिंदगी की हद, निर्वस्त्र मिली लाश, प्राइवेट पार्ट काटा, फिर आंख भी फोड़ी

वहीं शिवम का इलाज पटना में चल रहा है। वहीं दूसरे घायल सूरज को मधुबनी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह बेनीपट्टी थाना के एसआइ शेषनाथ प्रसाद, संजीत कुमार व देवकुमार शर्मा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने रानीपुर गांव पहुंचकर मृतक अरविंद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।

यह भी पढ़ें:  Special Ticket Checking Campaign | टिकट...टिकट...Ticket please...NO टिकट...Samastipur, Darbhanga, Saharsa, Raxaul, Narkatiaganj, Motihari, Jaynagar, Sitamarhi में ₹38.63 लाख की फोकट में ट्रेन यात्रा, बेटिकट...

वहीं, मधुबनी निजी क्लिनिक से दूसरे शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा गया है। बेनीपट्टी थाना पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर ली है। उधर घटना के बाद से मृतकों के घर में मातम पसर गया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें