back to top
27 मार्च, 2024
spot_img

Benipatti News: उच्चैठ-कालिदास महोत्सव में दिखेगा बॉलीवुड के साथ मिथिला की गायिका का जलवा, दो दिवसीय महोत्सव 8 से, तैयारी बड़ी है…

मुख्य बातें: बेनीपट्टी के उच्चैठ केवीएस कॉलेज में 8 एवं 9 दिसंबर को आयोजित होगा उच्चैठ कालिदास महोत्सव, कार्यक्रम में कई मंत्री, सांसद, विधायक और वरीय अधिकारी होंगे शामिल,कार्यक्रम में मिथिला रत्न कुंज बिहारी मिश्र, माधव राय, बॉलीवुड गायिका कंचन किरण मिश्रा व ज्योति ठाकुर एवं हास्य कलाकार एहसान कुरैशी भी होंगे शामिल

spot_img
spot_img
spot_img

देशज टाइम्स फोटो: बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में उच्चैठ कालिदास महोत्सव को लें बैठक करते एसडीएम व अन्य

बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा की अध्यक्षता में उच्चैठ-कालिदास महोत्सव के सफल आयोजन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम (Uchchaith-Kalidas Mahotsav in Benipatti from 8) रूप देने के संबंध में बैठक हुईं।

बैठक में उपस्थित सभी लोगों को कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में एसडीएम द्वारा बताया गया कि 8 एवं 9 दिसंबर को कालिदास विद्यापति साइंस कॉलेज के प्रांगण में उच्चैठ कालिदास महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड के नामवर कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

यह भी पढ़ें:  Madhubani की सनसनी, फुलहर हत्या कांड में Police Action में

उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर को अपराह्न 4:00 बजे दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। यह उद्घाटन सत्र 2 घंटे का होगा। इसके बाद मैथिली गीत संगीत, लोक नृत्य ,भाव नृत्य के साथ-साथ बॉलीवुड गायिका कंचन किरण मिश्रा , ज्योति ठाकुर के द्वारा अपने कला का प्रदर्शन किया जायेगा।

कार्यक्रम में मिथिला रत्न कुंज बिहारी मिश्र, माधव राय सहित अन्य प्रसिद्ध मैथिली कलाकार अपने सुरमयी कला का प्रदर्शन कर समां बांधेंगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रथम सत्र की शुरुआत पूर्वाहन 11:00 बजे से सेमिनार से किया जाएगा। जिसमें विद्वानों के द्वारा कालिदास व मैथिली पर अपना विचार प्रस्तुत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Special Ticket Checking Campaign | टिकट...टिकट...Ticket please...NO टिकट...Samastipur, Darbhanga, Saharsa, Raxaul, Narkatiaganj, Motihari, Jaynagar, Sitamarhi में ₹38.63 लाख की फोकट में ट्रेन यात्रा, बेटिकट...

दूसरे सत्र में 4:00 बजे से मैथिली कवि गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मिथिला के जाने-माने कविगण एवं स्थानीय कवियों के द्वारा कविता वाचन किया जाएगा। तीसरे सत्र की शुरुआत संध्या 6: 30 बजे से होगी। जिसमें भरतनाट्यम, कालिदास के जीवनी पर लघु नाटिका एवं जाने माने हास्य कलाकार एहसान कुरैशी अपने कला का प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें:  Madhubani की सनसनी, फुलहर हत्या कांड में Police Action में

बैठक में एसडीपीओ नेहा कुमारी,अवर निबंधक नवीन कुमार,बीडीओ डॉ रवि रंजन, सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुशील कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ. पीएन झा,विधायक प्रतिनिधि बचनू मंडल,जयसुन्दर मिश्र, विमल कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें