सिवान में एक अनियंत्रित ट्रक ने गुरूवार अहले सुबह 5 लोगों को कुचल दिया है। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गयी है। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घ्याल बताए जा रहे है। वहीं, इतने लोगों को कुचलने के बाद ट्रक भी पलट गया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा दिया है।
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक ने सबसे पहले ई-रिक्शा सवार एक लोग को टक्कर मारी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके उपरांत इस ट्रक ने ऑटो में टक्कर मारी जिसमें 4 लोग घायल हो गए। फिर यह ट्रक खुद आगे जाकर पलट गई। घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा सराय ओपी थाना क्षेत्र के चाप गांव के पास का बताया जा रहा है।
हादसे के बाद गुस्साए भीड़ ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। घटना में घायल लोगों की पहचान चांप गांव निवासी मो.अली, पचरुखी निवासी हरेंद्र मांझी, फिरोज आलम, पटना निवासी चन्दन कुमार और ऑटो चालक के रूप में हुई हैं। घायलों का इलाज सीवान के सदर अस्पताल में चल रहा है। सभी घायलों की हालात नाज़ुक बतायी जा रही है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाकर मामला शांत करवाया और घटना की जांच में जुट गई।
मृतक पड़ौली गांव के रमेश सिंह का दस वर्षीय पुत्र अभय कुमार था, जबकि घायल किशोर अनिल सिंह का पुत्र रोहित कुमार व वृजकिशोर सिंह का पुत्र नीतीश कुमार है। दोनों का इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि तीन किशोरों को रौंदते देख शौच के लिए निकला एक अधेड़ व्यक्ति बेहोश होकर सड़क किनारे गिर पड़ा। उसने भी इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हालांकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक के धक्के से ही अदेड़ की मौत हुई है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर चांप गांव के समीप गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने पांच लोगों को कुचल दिया है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
वहीं, घटना में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मृतक पचरुखी थाना क्षेत्र के सोनापीपर गांव निवासी स्व . सुनेला राम का 35 वर्षीय पुत्र शिववचन राम है। घायलों की पहचान बरीयापुर के हजपुरवा निवासी स्व. रामपूजन मांझी का 28 वर्षीय पुत्र हरेंद्र मांझी, बरीयापुर निवासी असगर अली का पुत्र 26 फिरोज आलम , सराय ओपी थाना क्षेत्र के चांप ढाला निवासी स्व . नकी हुसैन का 24 वर्षीय पुत्र महमद अली तथा पटना निवासी मुनेश्वर राय का 24 वर्षीय पुत्र चंदन राय है ।
जानकारी के अनुसार, छपरा की ओर से आ रही एक ट्रक अचानक से अनियंत्रित हो गई । इसके बाद पचरुखी के समीप सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया । फिर सड़क पर जो भी उसके सामने आया कुचलती चली गई । इस दौरान ट्रक सराय ओपी थाने के चांप के समीप पहुँची यहां दो ऑटो को भी कुचल दिया । जिसमें सवार चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है ।
घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है । इस अनियंत्रित ट्रक ने दो थाना पचरुखी तथा सराय ओपी क्षेत्रों में लोगों को कुचला है। आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क किया जाम घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया है।
ग्रामीण सड़क जाम कर ट्रक चालक पर कार्यवाई और मुआवजे की मांग कर रहे हैं । घटना स्थल पर सराय ओपी थाना की पुलिस ने पहुंचकर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर कर जाम हटाया।