तेरह मई को पूरे देश की नजर कर्नाटक चुनाव परिणाम पर टिकी थी। लेकिन, इस दौरान पूरे देश ने देखा कि कैसे यूपी में योगी का डंका बज रहा है। यूपी के नगर और पंचायत चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज कर बीजेपी ने साफ संकेत दिए कि अभी मैदान में दूसरा कोई नहीं। लेकिन, इस सबके बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने छोटा खेला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, यूपी नगर निकाय चुनाव में तेजस्वी की आरजेडी ने भी झंडे गाड़ दिए। जब पार्टी के तीन प्रत्याशी इन नगर पंचायतों के अध्यक्ष निर्वाचित घोषित (UP Municipal Election Result Tejashwi Yadav RJD 3 candidates become Nagar Panchayats president) किए गए।
जानकारी के अनुसार, यूपी नगर निकाय के चुनाव में तीन नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद पर राजद उम्मीदवारों की जीत हुई है। इस बात की जानकारी देते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि यूपी के सीतापुर जिले के तम्बौर अहमदाबाद नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर राजद उम्मीदवार तयब्बुन निशां की जीत हुई है।
वहीं, बिजनौर जिले के सहजपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर राजद के नाहिद परवीन एवं मऊ जिले के चिरैया कोट नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर राजद उम्मीदवार रामप्रताप यादव ने जीत दर्ज की है।
उन्होंने बताया कि यह राजद की बेहतरीन जीत का नतीजा है कि मात्र पांच नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़कर 3 पर सफलता हासिल की है। जबकि, शेष दो स्थानों पर काफी कम वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे।