भभुआ। कैमूर में सड़क किनारे बात कर रहे पांच लोगों को कोविड वैक्सीन वैन ने सोमवार को रौंद दिया। घटना में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र और रिश्तेदार सहित चार लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची भभुआ पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जबकि पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को भी साथ में लाया गया। हादसा भभुआ मोहनिया रोड पर हुआ।
मृतक 70 वर्षीय रामसिगासन दुबे बेलांव थाना क्षेत्र के दुबौली गांव के निवासी थे। घायलों में दुबौली निवासी शिवमुनि बिंद, इनके दो बेटे महेंद्र बिंद, विपिन बिंद तथा इनके साढ़ू के बेटे चैनपुर थाना क्षेत्र के नौडिहा निवासी शिवमुनि बिंद शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही मृतक व घायलों के परिजनों के अलावा दुबौली गांव के काफी ग्रामीण व उनके रिश्तेदार सदर अस्पताल में पहुंचे हैं।
बताया गया है कि महेंद्र बिंद की बेटी की शादी मोहनियां थाना क्षेत्र के भरखर गांव में तय की गई है। सोमवार को उक्त लोग बाइक से भरखर जा रहे थे। परसियां पेट्रोल पंप के पास बाइक रोककर उक्त पांचों लोग बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग की आ रही कोविड वैक्सीन वैन की स्टेयरिंग फेल हो गई और खड़े होकर बातचीत कर रहे लोग इसकी चपेट में आ गए।