
सीवान से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक वार्ड सदस्य हसनपुरा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के वार्ड नंबर 17 के सदस्य मकबूल हसन के पुत्र नईम अंसारी मिलाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात के बाद पुलिस महकमें में भी हडकंप है। पुलिस ने अपराधियों की तलाश में जगह जगह छापेमारी शुरू कर दी है।
वार्ड पार्षद की हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। थाने का घेराव करती आक्रोशित भीड़ सड़क से उठकर थाना पहुंच गई। वहां जमकर बबाल करने लगी। लोगों का कहना है कि आरोपी को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।
जानकारी के अनुसार, बिहार में बेखौफ अपराधियों ने सिवान में बेखौफ खेल खेला है। हसनपुरा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के वार्ड नंबर 17 के सदस्य नईम अंसारी के सीने में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है। मौके पर उनकी मौत हो गई।
नईम अंसारी शादी से मिलाद पढ़कर वापस घर जा रहे थे। तभी अपराधियों ने गांव में ही उसपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें नईम अंसारी को सीने में गोली लगी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गोली चलते ही वहां अफरातफरी मच गई। आननफानन में ग्रामीण नईम अंसारी को सीवान अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना शानिवार देर रात की बताई जा रही है। हसनपुरा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के वार्ड नंबर 17 के सदस्य नईम अंसारी मिलाद पढ़कर अपने घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में घात लगाए कुछ अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। कई गोलियाँ सीधे नईम अंसारी के सीने में लगी जिससे घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। हालांकि बाद में उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वार्ड सदस्य नईम अंसारी की हत्या किन वजहों से की गई इस बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल सका हैं। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी हरकत में दिखी। पुलिस एमएच नगर हसनपुरा थाना प्रभारी पंकज ठाकुर ने घटना की जानकरी देते हुए जल्द से जल्द अपराधियों पर कार्रवाई किए जाने का आश्वाशन दिया हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर उसके आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।