Darbhanga Lok Sabha Election LIVE 🔴| दरभंगा मेरा सबसे अगाड़ी…बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग जारी…Darbhanga सबसे आगे, Begusarai में पड़े वोट सबसे कम लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार में पांच सीटों दरभंगा, बेगूसराय, समस्तीपुर, उजियारपुर और मुंगेर में मतदान चल रहा है।
Darbhanga Lok Sabha Election LIVE 🔴| सुबह सात बजे से दाेपहर एक बजे तक कुल 34.44 प्रतिशत
चुनाव आयोग के अनुसार मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से दाेपहर एक बजे तक कुल 34.44 प्रतिशत मतदान हुआ। मुंगेर में दोपहर एक बजे तक 35.09 प्रतिशत, बेगूसराय में 33.02 प्रतिशत, दरभंगा में 33.13 प्रतिशत, उजियारपुर में 34.90 प्रतिशत और समस्तीपुर में 36.28 प्रतिशत मत पड़े।
Darbhanga Lok Sabha Election LIVE 🔴| दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में दोपहर 3 बजे तक औसत 45.23 फीसदी वोटिंग
वहीं, जानकारी के अनुसार,दोपहर 3 बजे तक बिहार समेत 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर 52.60 प्रतिशत मतदान हुआ है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार की 5 सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में दोपहर 3 बजे तक औसत 45.23 फीसदी वोटिंग हुई है। इस चरण में 95, 83,662 मतदाता 9447 बूथों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। पोलिंग बूथों पर लंबी-लंबी कतारे लगी हुई है। और वोटर्स में कफी उत्साह देखा जा रहा है। दिग्गजों नेताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
Darbhanga Lok Sabha Election LIVE 🔴| अंत में समस्तीपुर हो गया आगे…है तो अपना दरभंगा प्रमंडल ही
वहीं, बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 5 बजे तक मतदान प्रतिशत का जो फीसद रहा है उसमें दरभंगा-54.28 प्रतिशत, उजियारपुर-54.93 प्रतिशत,समस्तीपुर- 56.36 प्रतिशत, बेगूसराय – 54.08 प्रतिशत, मुंगेर–51.44 प्रतिशत, कुल 54.14 प्रतिशत रहा। सबसे ज्यादा समस्तीपुर और सबसे कम मुंगेर में वोट पड़े। आपको बता दें कि मुंगेर में 4 बजे तक ही वोटिंग हुई है।
Darbhanga Lok Sabha Election LIVE 🔴| इनके भाग्य होंगे ईवीएम में लॉक
चौथे चरण में कुल 55 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। इनमें चार महिलाएं और 51 पुरुष शामिल हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद गोपाल जी ठाकुर, विधायक ललित यादव, शांभवी चौधरी, सनी हजारी, पूर्व मंत्री तथा विधायक आलोक मेहता शामिल हैं।