back to top
26 मार्च, 2024
spot_img

Panchayat By-Election In Madhubani | बेनीपट्टी में पंचायत उपचुनाव की धड़कनें तेज, 28 को पड़ेंगे वोट

spot_img
spot_img
spot_img

मुख्य बातें: कल पाली पंचायत के 13 और करहारा पंचायत के 1 सहित कुल 14 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान, आज पीसीसीपी और पोलिंग पार्टी ईवीएम व चुनाव सामग्रियों के साथ बूथों की ओर होंगे रवाना, देशज टाइम्स फोटो: बेनीपट्टी के श्री लीलाधर हाईस्कूल में मौजूद पोलिंग पार्टी व निर्देश देते आरओ सह बीडीओ

बेनीपट्टी, देशज टाइम्स। मधुबनी के बेनीपट्टी में पंचायत उपचुनाव की धड़कनें तेज हो गईं हैं। इसको लेकर कल यानि 28 दिसंबर वोट पड़ेंगे। पंचायत उपनिर्वाचन को लेकर प्रशासनिक तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है़।

चुनाव को लेकर आरओ सह बीडीओ के पर्यवेक्षण में ईवीएम सीलिंग कार्य के बाद पोलिंग पार्टी का (Voting will be held on 28th for Panchayat by-election in Benipatti) मिलान होन के साथ आज सभी कर्मी वोटिंग के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें:  Madhubani में चोरी की बड़ी वारदात, सो रहे थे लोग, पहुंचा चोर, घर में घुसा, पेटी तोड़ी और 3 लाख के जेवर ले हो गया फुर्र

साथ ही उन्हें चुनाव सामग्री भी उपलब्ध करायी गयीं। जहां आज बुधवार को पीसीसीपी और पोलिंग पार्टी ब्रीफिंग के बाद ईवीएम तथा चुनाव सामग्रियों के साथ मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगे।

आरओ सह बीडीओ डा. रवि रंजन ने बताया कि पाली पंचायत में मुखिया पद के लिए होनेवाले मतदान के लिए 13 और करहारा वार्ड 5 में वार्ड सदस्य पद के लिए 1 सहित कुल 14 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां 28 को पूर्वाह्न 7 बजे से अपराहन 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए एक बूथ पर 5 सहित 14 बूथों के लिए 70 मतदान कर्मी को लगाया गया है। वहीं 10 मतदान कर्मी को विशेष परिस्थिति के लिए सुरक्षित रखा गया है़।

यह भी पढ़ें:  Special Ticket Checking Campaign | टिकट...टिकट...Ticket please...NO टिकट...Samastipur, Darbhanga, Saharsa, Raxaul, Narkatiaganj, Motihari, Jaynagar, Sitamarhi में ₹38.63 लाख की फोकट में ट्रेन यात्रा, बेटिकट...

चुनाव को लेकर दो सेक्टर व एक जोनल बनाए गए हैं। साथ ही 9 दंडाधिकारी नियुक्त किये गए है़। 28 को मतदान के बाद 30 को श्री लीलाधर उच्च विद्यालय मतगणना केंद्र पर मतगणना प्रक्रिया आयोजित की जायेगी। बता दें कि उपचुनाव को लेकर चल रहे प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार की शाम पांच बजे विराम लग गया।

चुनाव कार्य में डटे हैं ये कर्मी

एआरओ सह बीपीआरओ मधुकर कुमार, एमओ रोहित रंजन, स्वछता अभियान के बीसी त्रिलोक झा, पंचायत सचिव अंकित राज, राहुल कुमार, मनोज कुमार साह, राजू कुमार, सन्नी कुमार, उज्जवल कुमार, नवनीत तिवारी, मिथिलेश कुमार, रवि कुमार, प्रमोद राय, आनंद झा, अजय कुमार साह, दया मोहन प्रसाद, धीरेंद्र झा, नवनीत कुमार और आनंद मोहन चौधरी सहित अन्य कर्मी उप चुनाव कार्य में डटे हुए थे।

यह भी पढ़ें:  Madhubani में दरिंदगी की हद, निर्वस्त्र मिली लाश, प्राइवेट पार्ट काटा, फिर आंख भी फोड़ी

इन मतदान केंद्रों पर होगा मतदान

28 दिसंबर को जिन मतदान केंद्रों पर मतदान होना है़, उनमें पाली पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पाली उतरवारी टोल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोइली घाट, प्राथमिक विद्यालय पाली मझिला टोल दांया व बांया भाग, प्राथमिक विद्यालय सुखी टोल पाली, मध्य विद्यालय पाली पूरब दांया और बांया भाग, पंचायत भवन पाली, मध्य विद्यालय पाली उत्तर में दांया व बांया भाग, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 247, 246 तथा करहारा के मध्य विद्यालय सोहरौल दांया भाग शामिल है़।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें