मधुबनी, देशज टाइम्स। बासोपट्टी थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर हथियार के साथ अपनी तस्वीर वायरल करना युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने तीनों युवको पर आर्म्स एक्ट व आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
प्राथमिकी के बाद पुलिस तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। गिरफ्तारी के दर से तीनों घर से फरार बताये जा रहे है। वायरल फ़ोटो में तीन युवक हथियार लहराते दिख रहा है। तीनो के हाथों में पिस्टल है। तीनों को पुलिस ने पहचान कर लेने का भी दावा किया है।
तीनों युवक ने फोटो में सफेद रंग का शर्ट पहने युवक अपने हाथ में अवैध हथियार लेकर दिखा रहा है। पहले युवक की पहचान जोंकी गांव निवासी रामसूफल साह के पुत्र अमित कुमार साह, दूसरा मदन राम के पुत्र सुजीत राम और तीसरा महिनाथपुर गांव निवासी भजन मंडल के पुत्र राकेश कुमार मंडल के रूप में किया गया है।
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने सोशल मीडिया पर अवैध देसी कट्टा के साथ तीन युवक की तस्वीर पिछले कुछ दिनों से वायरल होने पर खुद सक्रिय हो गए हैं। आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।