Madhubani News। लदनियां के एकहरी गांव के घर में छुपाकर रखे हथियार, जिंदा गोली का जखीरा मिला है। इसका खुलासा अपराधी ने ही किया जिसके खुलासे के बाद जब अपराध की टोह में एकहरी गांव पहुंची पुलिस तो एक घर में पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में आर्म्स और जिंदा गोली मिला। पुलिस ने गृहस्वामी ओर आरोपी रंजन कुमार सिंह को नामजद करते हुए आगे की कार्रवाई तेज कर दी है जहां
Madhubani News। दिनदहाड़ छापेमारी
लदनियां थाना क्षेत्र के एकहरी गांव से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आयी है। थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने गुप्त सूचना पर रविवार को दिन के करीब साढ़े दस बजे एकहरी गांव में रंजन कुमार सिंह के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में आर्म्स एवं जिंदा गोली बरामद किया है।
Madhubani News। गिरफ्तार अपराधी राजकुमार मंडल की निशानदेही पर
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी राजकुमार मंडल की निशानदेही पर हमने एसआई सच्चिदानंद सिंह, एसआई प्रियंका कुमारी, कार्तिक भगत एवं दलबल के साथ एकहरी जीते। जहां गिरफ्तार अपराधी राजकुमार मंडल के निशानदेही पर रंजन कुमार सिंह के घर छापेमारी की।
Madhubani News। 2 देसी कट्टा,1 पिस्टल,1 राइफल का बैरल एवं 3 जिंदा कारतूस बरामद
छापेमारी के क्रम में 2 देसी कट्टा,1 पिस्टल,1 राइफल का बैरल एवं 3 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि अपराधी राजकुमार मंडल ने स्वीकारोक्ति में कहा कि हम वर्षों से एकहरी गांव के रंजन कुमार सिंह के यहां से आर्म्स ले जाकर अपराध करते थे। इनके पास भारी मात्रा में आर्म्स है।
Madhubani News। रंजन कुमार सिंह पूर्व में कई बार आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है
रंजन कुमार सिंह पूर्व में कई बार आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान पर लदनियां थाने में केस दर्ज किया गया है। केस में आरोपी राजकुमार मंडल के निशानदेही पर एकहरी के रंजन कुमार सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है। केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।