Bihar Weather News। हिमालय के क्षेत्रों से बिहार पहुंच रहा पश्चिमी विक्षोभ,होगी झमाझम बारिश, बदलेगा मौसम, होगी इस दिन से बारिश, निकाल लीजिए छतरी जहां बिहार में फिर बारिश का दौर आने वाला है। अब आज से तीन दिनों बाद सात अप्रैल से मौसम फिर से करवट लेने वाला है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Bihar Weather News। बिहार के करीब नौ जिलों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी
इसके साथ ही बिहार के करीब नौ जिलों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी आ गई है। फिलहाल, बिहार के अधिकतर जिलों में मौसम सामान्य है लेकिन, पांच अप्रैल से राज्य के अधिकांश भागों में हवा की रफ्तार 35 किलोमीटर तक हो जाएगी। इस दौरान तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 5 अप्रैल से हिमालय के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री होने वाली है।
Bihar Weather News। फिलहाल, 48 घंटों के दौरान बिहार में सतही हवाओं की गति
फिलहाल, 48 घंटों के दौरान बिहार में सतही हवाओं की गति 15-20 किमी प्रतिघंटा और झोंके के साथ 35 किमी प्रतिघंटा रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बिहार के अधिकतर हिस्सों में तापमान और भी बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।
Bihar Weather News। शुष्क उत्तरी-पछुआ हवा ने अभी से तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं
शुष्क उत्तरी-पछुआ हवा ने अभी से तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इससे लू चलने की आशंका को भी बल मिल रहा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले तीन महीने में भीषण गर्मी रहने का अनुमान है। इस माह से जून के बीच सियासी गर्मी के साथ-साथ आसमान से बरसने वाली आग से भी पारा चढ़ेगा। इसी महीने हीट वेव चलने की भी संभावना है।
Bihar Weather News। असर बिहार के नौ जिलों पर
लेकिन हीट वेव में बदलावा होगा। इसके तहत बिहार के नौ जिलों में सात अप्रैल से मौसम करवट लेने वाला है। इसका असर बिहार के नौ जिलों पर पड़ने की संभावना है। सात अप्रैल को पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद गया व नवादा जबकि 8 अप्रैल को रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, नवादा बांका व जमुई जिलों में बारिश होगी।