समस्तीपुर कोर्ट परिसर लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। सितंबर के महीनें में समस्तीपुर न्यायालय परिसर में पिछले दिन गोली मारकर दो कैदियों को घायल करने के मामले मे पुलिस ने कल्याणपुर प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष रामबाबू राय समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था।
जानकारी के अनुसार, पिछले 26 अगस्त को समस्तीपुर न्यायालय में पेशी के दौरान अपराधियों ने दो कैदी प्रभात चौधरी एवं प्रभात तिवारी को गोली मारकर घायल कर दिया था।
इसके बाद कांड का मास्टर माइंड एवं समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष रामबाबू राय, शूटर मो. ओबैस और हथियार तस्कर अमन कुमार उर्फ कारगिल को गिरफ्तार किया गया था।
साथ ही, गोलीबारी में उपयोग की गई एक पिस्तौल और दो कारतूस भी बरामद किया गया था। अब पढ़िए ताजा मामला क्या है..
वकालत खाना में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौला हो गया जब वकीलों के बीच नोक झोंक ने मारपीट का रुप ले लिया। दो महिलाएं आपस में भीड़ गई, दोनों के बीच कुछ दे दनादन लड़ाई हुईं। वहां मौजूद अन्य वकीलों की मदद से मामला शांत कराया गया। पर महिला वकील काफी गुस्से में थी।
वकालत खाना में रखे फर्नीचर भी इधर-उधर बिखरे पड़े हैं। करीब आधे घंटे तक वकालत खाना में अपरा तफरी का माहौल रहा। वहीं वकीलों के बीच नोकझोंक और मारपीट की नौबत किस वजह से हुई यह साफ नहीं हो पाया है।
जिस वक्त वकीलों के बीच सब कुछ हो रहा था किसी ने पूरे मामले को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और फिर यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वहीं मामला गुरुवार का बताया जा रहा है। हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि इनसाइडर लाइव नहीं करता है। मिली जानकारी के मुताबिक वकालत खाना में हुए इस घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।