मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने लूटपाट के दौरान बीती रात एक कारोबारी बंदरा थाना क्षेत्र के चंदौली गांव निवासी मदन चौधरी के बेटे बाबू राम (28) की गोली मारकर हत्या कर दी।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा चौक की घटना है। गेहूं गद्दीदार राजा बाबू उर्फ निलेश को गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए। गंभीर हालत में इलाज के लिए स्थानीय दुकानदारों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बेखौफ अपराधियों ने गल्ला व्यवसयी की दुकान में घुस कर लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट का विरोध करने पर कारोबारी को गोली मार दी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र का है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार अपराधी दुकान में घुस गए। दोनों के पास हथियार था। चेहरा मास्क से ढके हुए थे। दुकान में घुसने के बाद व्यवसायी से गल्ला में रखा पैसा मांगा। राजा बाबू ने जब विरोध करना शुरू किया तो अपराधियों ने गोली चला दी।
गोली उनके पेट मे लगी है। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल राजा बाबू को बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान कारोबारी की मौत हो गई।
सूचना के बाद डीएसपी टाउन राघव दयाल,अहियापुर थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गेहूं कारोबारी राजा बाबू उर्फ निलेश के यहां दो की संख्या में अपराधी घुसे। दुकान में राजा बाबू के स्टाफ से बदमाशों ने हथियार दिखाकर करीब 10 हजार रुपये छीन लिए।
हथियार के बल पर राजा बाबू उर्फ निलेश से अपराधियों ने कैश रखे गल्ले की चाबी मांगी। इस पर राजा बाबू ने विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दी। दो गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद रात में पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
हालांकि बदमाशों ने गल्ले से रुपये लिए हैं या नहीं अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. अहियापुर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अहियापुर थाने के एसआई दीपक कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है। कहा कि एक कारोबारी की दुकान पर चढ़ कर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की है। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
एसआई दीपक कुमार ने कहा कि घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना की सभी बिंदुओं की पुलिस जांच कर रही है। इस लूटपाट और हत्या के बाद स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल है।