Tej Pratap Yadav | RJD Jan Vishwas Maharally Patna |…जब पटना पुलिस के पास मुरैठा बांधते पहुंचे तेजप्रताप, पूछा… आपकी टोपी कहां है…ये ऊपर का आदेश है…। बड़ा अजीब वाक्या दिखा जहां पटना में आज राजद की महारैली है।
Tej Pratap Yadav | RJD Jan Vishwas Maharally Patna | रैली में महागठबंधन के नेताओं की तो छोड़िए बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं
इस रैली में महागठबंधन के नेताओं की तो छोड़िए बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। इस भीड़ को देखते बिहार बीजेपी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पटना में भी बीजेपी कार्यालय के बाहर एआरबी बटालियन तैनात हैं।
Tej Pratap Yadav | RJD Jan Vishwas Maharally Patna | कोतवाली थाने की पुलिस बीजेपी कार्यालय के बाहर की सड़क पर सुरक्षा
कोतवाली थाने की पुलिस बीजेपी कार्यालय के बाहर की सड़क पर सुरक्षा कर रही है। भाजपा कार्यालय के अंदर और बाहर दोनों जगह पुलिस बलों की तैनाती है। मगर, इस सबके बीच बीती रात एक रोचक वाक्या सामने आया जब लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव से पटना पुलिस की मुलाकात हो गई है।
Tej Pratap Yadav | RJD Jan Vishwas Maharally Patna | देर रात लालू के दूसरे लाल तेजप्रताप भी पूरे फॉर्म में दिखे।
जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा को लेकर लगातार मंच का मुआयना कर रहे हैं। पूरा एक्टिव हैं, वहीं शनिवार देर रात लालू के दूसरे लाल तेजप्रताप भी पूरे फॉर्म में दिखे। वह शनिवार रात अपने समर्थकों के साथ गंगा पथ पर निकले थे। जहां पुलिस ने उनके समर्थकों की गाड़ी रोक दी।
आज रात्री 1 बजे मरीन ड्राइव के पास भाजपा RSS के एजेंटो द्वारा आम जनता को गाड़ी को रोका और परेशान किया जा रहा है और बोलने पर कहते हैं की ऊपर से आदेश है।
जनता से ऊपर कौन है जवाब दे प्रशासन और सरकार ?@dm_patna @bihar_police pic.twitter.com/iMWgmKuOub
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 2, 2024
Tej Pratap Yadav | RJD Jan Vishwas Maharally Patna | दरअसल, बीती रात तेजप्रताप रैली को लेकर जायजा ले रहे थे
दरअसल, बीती रात तेजप्रताप महागठबंधन की रैली में विभिन्न जिलों से पटना आ रहे आरजेडी समर्थकों से मिलकर तैयारियों का जायजा ले रहे थे। इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि मरीन ड्राइव पर पुलिस नाकेबंदी में आरजेडी समर्थकों की गाड़ी रोकी जा रही है। तेजप्रताप तुरंत वहां पहुंचे और पुलिसकर्मियों को हड़का दिया।
Tej Pratap Yadav | RJD Jan Vishwas Maharally Patna | मरीन ड्राइव पर तेजप्रताप का अंदाज जो दिखा…
तेज प्रताप यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। तेजप्रताप ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से महागठबंधन की जन विश्वास महारैली में अलग-अलग जिलों से आ रहे लोगों को रोका जा रहा है। इसके लिए पुलिस ने शहर में कई जगह बैरिकेडिंग की। वहीं, जब तेजप्रताप यादव देर रात मरीन ड्राइव पहुंचे तो नाकाबंदी हटा लेकिन तेजप्रताप का अंदाज खास दिखा…
Tej Pratap Yadav | RJD Jan Vishwas Maharally Patna | ये देखते ही तेजप्रताप खुद गाड़ी से उतरे। मुरैठा बांधते हुए पुलिस के बीच पहुंच गए
ये देखते ही तेजप्रताप खुद गाड़ी से उतरे। मुरैठा बांधते हुए पुलिस के बीच पहुंच गए। उनसे बातचीत करने लगे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें कहा कि आप इधर से नहीं जा सकते, ऊपर से आदेश है। तेजप्रताप ने जब वजह जानना चाहा तो पुलिस वालों ने हाथ जोड़ लिया, और उनके काफिले को छोड़ दिया। इस पर तेजप्रताप ने कहा कि आपलोग खुद नियम का पालन कर रहे हैं। आपलोगों की टोपी कहां है। आपलोग खुद टोपी लगाए नहीं हैं। इस पर पुलिस वाले सकपका गए और वहां से चले गए।
आज रात्री 1 बजे मरीन ड्राइव के पास भाजपा RSS के एजेंटो द्वारा आम जनता को गाड़ी को रोका और परेशान किया जा रहा है और बोलने पर कहते हैं की ऊपर से आदेश है।
जनता से ऊपर कौन है जवाब दे प्रशासन और सरकार ?@dm_patna @bihar_police pic.twitter.com/iMWgmKuOub
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 2, 2024
Tej Pratap Yadav | RJD Jan Vishwas Maharally Patna | कल रात RSS के कुछ एजेंट ने हमारी गाड़ी रोकने की कोशिश की
वहीं, शनिवार रात हुई घटना को तेजप्रताप ने देर रात अपने सोशल मीडिया पर देखते हुए लिखा कि कल रात RSS के कुछ एजेंट ने हमारी गाड़ी रोकने की कोशिश की।
आज रात्री 1 बजे मरीन ड्राइव के पास भाजपा RSS के एजेंटो द्वारा आम जनता को गाड़ी को रोका और परेशान किया जा रहा है और बोलने पर कहते हैं की ऊपर से आदेश है।
जनता से ऊपर कौन है जवाब दे प्रशासन और सरकार ?@dm_patna @bihar_police pic.twitter.com/iMWgmKuOub
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 2, 2024
Tej Pratap Yadav | RJD Jan Vishwas Maharally Patna | एजेंटों की ओर से आम जनता की गाड़ी को रोका गया
एजेंटों की ओर से आम जनता की गाड़ी को रोका गया। उन्हें परेशान किया जा रहा है। और बोलने पर कहते हैं कि ऊपर से आदेश है।