दीपक कुमार, गायघाट,देशज टाइम्स। शराबी, शराब तस्कर व माफिया की सतत निगरानी करते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश वरीय अधिकारियों ने सभी थानेदारों व ओपी प्रभारियों को दिया है। उन्होंने कहा है कि नया साल नजदीक है। ऐसे मौकों पर मद्यनिषेद कानून का सख्ती से पालन होना चाहिए।
जाम छलकाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए।इसके बाद कड़े रुख अपनाते हुए गायघाट और बेनीबाद के बोर्डर इलाके यानि की दरभंगा जिले के सीमावर्ती इलाकों पर उत्पाद विभाग की टीम ने चेक पोस्ट बनाया हैं। थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने भी शराब माफियायों पर नकेल कसने में जुटी हुई है।
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमा’री कर रही है। नये साल में जाम छलकाने पर गायघाट पुलिस की नज़र रखी जा रही है। उत्पाद एसपी संजय राय ने बताया कि इस बार प्रशासन सख़्त हैं। रात्रि गश्ती की ओर से भी सूचना मिलने पर छापेमारी जारी हैं। शराब मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जा रहा है।