सीवान से बड़ी ही शर्मनाक वारदात सामने आई हैं जहां एक महिला चोर को लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई ही नहीं की बल्कि उसे निर्वस्त्र कर पेड़ से बांध दिया। वह महिला मदद की भीख मांगती रही मगर भीड़ में कोई ऐसा नहीं था जो उसका साथ देने को तैयार था। घटना सदर अस्पताल के गेट के सामने की है। जहां महिला चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग रही थी। लोगों ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और निर्वस्त्र कर एक पेड़ से बांध दिया।
गौरेयाकोठी निवासी युवती नेहा ने भीड़ के सामने महिला के कपड़े फाड़ डाले और फिर उसी की साड़ी एक पेड़ में लपेटकर उसे बांध दिया। जिस महिला की चेन चोरी हुई थी, वह निराला नगर की गुड्डन देवी है। गुड्डन ने चोरी को लेकर महिला के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।
घटना के बाद वहां मौजूद कुछ लोग वीडियो बनाने में मशगूल रहे। कुछ लोग चुपचाप तमाशबीन बनकर सब कुछ देखते रहे। वारदात सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप है। वहीं, छपरा की रहने वाली महिला की पहचान को गुप्त रखा गया है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, महिला को चोर चेन और मोबाइल छीनते लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा था। सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर चोरी करते पकड़े जाने के कारण कोई उसे बचाने को सामने नहीं आया। बल्कि, जिसे मौका मिला उसने महिला को पीटने में कसर नहीं छोड़ी।
पिटाई के बाद भी उस युवती का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था, जिसका मोबाइल चोरी हुआ था। गौरेयाकोठी निवासी युवती नेहा ने भीड़ के सामने महिला के कपड़े फाड़ डाले और फिर उसी की साड़ी एक पेड़ में लपेटकर उसे बांध दिया। जिस महिला की चेन चोरी हुई थी, वह निराला नगर की गुड्डन देवी है। गुड्डन ने चोरी को लेकर महिला के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला चोर किसी अन्य महिला के गले से सोने की चेन और मोबाइल छीनकर भाग रही थी। जब महिला ने हो-हल्ला करना शुरू किया तो भीड़ ने महिला को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद भीड़ ने घटना स्थल पर ही इंसाफ करना शुरू कर दिया।
भीड़ ने पहले महिला की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसकी साड़ी खोलकर उसे एक पेड़ में बांध दिया। वारदात के दौरान मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ थी, लेकिन किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की। भीड़ जिस दौरान महिला के साथ इस कृत्य को अंजाम दे रही थी, उस दौरान वहां मौजूद अस्पताल के सुरक्षा कर्मी ने भी किसी तरह की पहल नहीं की। इधर, मामले की सूचना जब नगर थाना पुलिस को मिली, तो घटना स्थल पर पुलिस फौरन पहुंची और महिला को भीड़ के कब्जे से छुड़ाकर अपने साथ थाने ले गयी।
भीड़ ने जिस महिला को चोरी करते पकड़ कर पीटा, वह खुद को बेगुनाह बता रही है। घटना की सूचना फैलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और चोरी की आरोपी महिला को नगर थाना लेकर आ गई। पुलिस आरोपित महिला के क्राइम रिकॉर्ड की जानकारी जुटा रही है। मोबाइल और चेन की बरामदगी की पुष्टि पुलिस की ओर से अबतक नहीं की गई है।