Madhubani News| Laukahi News| Madhubani News| Laukahi News| “सत्यवान…” को बचाने में सावित्री की जान चली गईं। बिजली खंभे से नाचीं मौत…पति आया चपेट में और पति को बचाने में करंट से पत्नी की मौत हो गई जहां, बिजली खंभे से नाचीं मौत की चपेट में पति आ गया। मगर, उसे बचाने के लिए दौड़ी महिला सावित्री देवी की करंट से मौत हो गई।
Madhubani News|Laukahi News| लौकही थाना क्षेत्र के सिंगराही गांव में हादसा
हादसा, लौकही थाना क्षेत्र के सिंगराही गांव का है। जहां, करंट लगने से पचास वर्षीय महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के निवासी घुरन दास की 50 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे और मौत से स्वजनों में मातम पसरा है। गांव में सन्नाटा है।
Madhubani News|Laukahi News| बिजली के खंभे से एक कटा हुआ तार लटक रहा था
जानकारी के अनुसार, लौकही थाना क्षेत्र के सिंगराही गांव में सुबह सावित्री देवी की मौत करंट लगने से हो गई। जानकारी के मुताबिक बिजली के खंभे से एक कटा हुआ तार लटक रहा था जिसकी चपेट में सावित्री के पति आ गए। सावित्री ने अपने पति को करंट की चपेट में आते देख बचाने के लिए दौड़ पड़ी।
Madhubani News|Laukahi News| पति बच गया, परंतु पत्नी को करंट ने अपने आगोश में ले लिया
पति बच गया, परंतु पत्नी को करंट ने अपने आगोश में ले लिया। वहीं पति-पत्नी को करंट में सटते देख गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। किसी तरह बिजली के खंभे से सप्लाई हो रही बिजली को रोका जा सका। करंट के लगने से बेहोश पड़ी महिला को उपचार हेतु लौकही सीएचसी ले जाया गया।
Madhubani News|Laukahi News| मची चीख-पुकार
जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। खबर मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। गुरुवार की संध्या पोस्टमार्टम के बाद शव के पहुंचते ही स्वजनों में चीख-पुकार मच गयी। मृतका के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। हालांकि पीड़ित परिवारों की तरफ से थाने में खबर के संकलन तक किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है।