back to top
13 जुलाई, 2024
spot_img

Madhubani News | Jaynagar से खुली Swatantrata Senani Express बनी काल…Banaras काशी विश्वनाथ दर्शन करने जा रही महिला श्रद्धालु की चलती ट्रेन में मौत

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

Madhubani News | Jaynagar से खुली Swatantrata Senani Express बनी काल…Banaras काशी विश्वनाथ दर्शन  करने जा रही महिला श्रद्धालु की चलती ट्रेन में मौत हो गई। जहां बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन में समय पर मेडिकल सुविधा नहीं उक्त महिला को नहीं मिली। इससे बेंगलुरु की रहने वाली 65 वर्षीय कीचम्मा की बनारस दर्शन की इच्छा अधूरी रह गई।

Madhubani News | Jaynagar News | चलती ट्रेन के दौरान श्रद्धालु महिला कीचम्मा की हार्ट अटैक से मौत

बीच में ही चलती ट्रेन के दौरान श्रद्धालु महिला कीचम्मा की हार्ट अटैक से मौत हो गई जहां छपरा के बाद उसे सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। मगर, रेलवे ने उसपर ध्यान नहीं दिया। किसी रेलवे कर्मी ने संज्ञान नहीं लिया और उसकी फिर ट्रेन से लाश ही उतरी।

Madhubani News | Jaynagar News | बेंगलुरु की रहने वाली 65 वर्षीय यात्री कीचम्मा की

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जयनगर से खुली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या S 1 में देर रात करीब एक बजे छपरा जंक्शन के बाद बेंगलुरु की रहने वाली 65 वर्षीय यात्री कीचम्मा की तबियत खराब होने के कारण बलिया से बनारस आने के बीच हार्ट अटैक से मौत हो गई।

Madhubani News | Jaynagar News | बेंगलुरु की रहने वाली 65 वर्षीय यात्री कीचम्मा की नहीं कर पाई दर्शन

ट्रेन में शिकायत करने के बावजूद उचित मेडिकल सुविधा नहीं मुहैया होने के कारण यह घटना हुई। मृतका श्रद्धालु जयनगर से ट्रेन में बैठकर बनारस काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए अपने बेटे, बहु व पोती के साथ आ रही थी। छपरा जंक्शन के बाद उन्हें बेचैनी होने लगी, जिस पर उन्होंने अपने बेटे को जगाया। बेटे ने आनन-फानन में उनकी सेवा करना शुरू कर दिया लेकिन तबियत में कोई सुधार नहीं हो रहा था।

Madhubani News | Jaynagar News | रेल के टॉल फ्री नंबर 139 पर लगातार कॉल करना शुरू किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं

इसके बाद उन्होंने भारतीय रेल के टॉल फ्री नंबर 139 पर लगातार कॉल करना शुरू किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। वहीं उस वक्त ट्रेन के कोच में न कोई टीटीई मौजूद रहे और न ही कोई अन्य रेल कर्मी। उसी कोच में यात्रा कर रहे कुछ यात्रियों में से एक यात्री ने ऐसी कोच में जाकर वहां के रेल कर्मी को इसकी जानकारी प्रदान की।

Madhubani News | Jaynagar News | 139 पर कॉल करने के साथ साथ एक्स पर ट्वीट कर

साथ ही अन्य यात्री की ओर से 139 पर कॉल करने के साथ साथ एक्स पर ट्वीट कर इस परिस्थिति की जानकारी प्रदान की।जिसके बाद बीमार महिला यात्री के परिजन के पास रेलवे कर्मियों का कॉल आना शुरू हुआ। महिला के पुत्र वेंकटा नारायणा ने उन्हें बताया कि उनकी माँ के ह्रदय रोग का इलाज चल रहा है। वर्तमान में उन्हें हार्ट अटैक आई हैं, उन्हें जल्द मेडिकल ट्रीटमेंट की आवश्यकता हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह रही की ट्रैन बीच बीच में रुक रुक कर चल रही थी।

Madhubani News | Jaynagar News | करीब दो घंटे बाद जब ट्रैन बलिया बलिया जंक्शन पहुंची तो

करीब दो घंटे बाद जब ट्रैन बलिया बलिया जंक्शन पहुंची तो उस समय जंक्शन पर कोच में रेलवे द्वारा मंगवाए गए जिला अस्पताल की टीम पहुंची, लेकिन वो भी खाली हाथ। उस दौरान हार्ट अटैक के कारण मौत नहीं होने को लेकर पूर्व के डॉक्टर द्वारा दिए गए दवा को महिला के पुत्र ने उनके जीभ के नीचे डाल दिया।

Madhubani News | Jaynagar News | उन्हें एडमिट करना पड़ेगा, लेकिन यहां कोई सुविधा नहीं है

कोच में आए मेडिकल टीम ने उन्हें बताया कि उन्हें एडमिट करना पड़ेगा, लेकिन यहां कोई सुविधा नहीं है। जिसके बाद उन्हें बनारस के लिए कोच में मौजूद कर्मियों के निगरानी में ले जाया गया, लेकिन समय से इलाज नहीं होने के कारण बनारस पहुंचने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी। उक्त घटना पर उनके बेटे का कहना था की अगर समय से मेरी माँ को मेडिकल सहायता मिली होती तो उनकी जिंदगी बच सकती थी।

Madhubani News | Jaynagar News | ट्रेन में सफर करने वाले हजारों यात्रियों के लिए इमरजेंसी मेडिकल सुविधा नहीं रहना वाकई चिंतनीय

हालांकि उनका कहना भी अपने जगह जायज था। ट्रेन में सफर करने वाले हजारों यात्रियों के लिए इमरजेंसी मेडिकल सुविधा नहीं रहना वाकई चिंतनीय है। इतना ही नहीं लगातार उनके द्वारा डॉक्टर की मांग किए जाने के बाद भी उन्हें बनारस में स्टेशन के बाहर जिला अस्पताल का एम्बुलेंस मात्र मुहैया कराया गया। भारतीय रेल में मेडिकल संकट को लेकर वो काफी परेशान हुए। उन्होंने इस प्रकार की असुविधा को लेकर रेल मंत्री सहित प्रधानमंत्री को ट्वीट कर अपनी पीड़ा बताई।

Madhubani News | Jaynagar News | कुछ महीने पहले तीर्थ यात्रा पर परिवार संग निकली थी महिला

बता दें कि करीब तीन महीने पूर्व तीर्थ यात्रा पर अपने बेटे, बहु, व पोती के साथ महिला अपने बेंगलुरु स्थित घर से निकली थी। मृतका लगभग प्रायः तीर्थ स्थान जैसे वृन्दावन, कामाख्या,अयोध्या, नेपाल काठमांडू पशुपतिनाथ, जनकपुर के बाद काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए जा रही थी। उनके बेटे ने बताया की काशी विश्वनाथ के बाद वापस घर जाने की तैयारी थी, लेकिन उनका दर्शन अधूरा रह गया।

Madhubani News | Jaynagar News | पीएम से रेल में मेडिकल सुविधा मुहैया कराने की मांग

चलती ट्रेन में तबियत खराब होने के बाद मेडिकल सुविधा के अभाव में अपनी मां को खोने के बाद वेंकटा नारायणा ने पीएम से रेल में मेडिकल सुविधा और क्विक रिस्पॉन्स को लेकर मेल कर मांग की। उनका कहना था कि आज इस असुविधा से मेरी मां की जान चली गई न जाने कितनी जानें ऐसे यात्रा के दौरान चली जाती होंगी।

Madhubani News | Jaynagar News | देश के सबसे बड़े नेटवर्क में रेल नेटवर्क पहले स्थान पर हैं

देश के सबसे बड़े नेटवर्क में रेल नेटवर्क पहले स्थान पर हैं। ऐसे में आगे किसी की जान न जाये इसके लिए ट्रेन में इमरजेंसी सुविधा अवश्य प्रदान होनी चाहिए। साथ ही इस प्रकार के मामले पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।बनारस जिला अस्पताल के बाद मृतक महिला के परिजनों द्वारा उनके शव को एम्बुलेंस के माध्यम से बेंगलुरु ले जाया गया।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के दो दर्जन से अधिक BLO के वेतन पर रोक, जानिए बड़ी वजह

सतीश झा, दरभंगा | मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत चल रहे...

बकरी चराने गई थी किशोरी, आम के बगान में हुआ कुछ ऐसा कि जाले में मच गया कोहराम

जाले (दरभंगा), देशज टाइम्स| DeshajTimes| दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के एक गांव में...

डॉक्टर से दिखलाकर लौट रही थी महिला, रास्ते में मिक्सर मशीन ट्रक से कुचलकर मौत, 3 जख्मी-Bakarganj में दिल दहला देने वाला हादसा!

दरभंगा/प्रभास रंजन, देशज टाइम्स। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज पाली राम चौक के पास...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें