Madhubani News| Ghoghardiha Election | Jhanjharpur Lok Sabha Election| महिलाओं की चोट, पहली बार…पहला वोट….होगा खास, बनेगा निर्णायक जहां, झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के घोघरडीहा प्रखंड के विभिन्न बूथों के बाहर बंटी पर्ची तो इन वोटरों पर पार्टी समर्थकों की नजर एकदम टिकी थी। वहीं,बहू-बेटियों ने महिला की सुरक्षा पर तो किसी ने शिक्षा और महंगाई के मुद्दे पर मतदान कर लोकतंत्र की आस्था को जिंदा रखा।
Jhanjharpur Lok Sabha Election| Madhubani News| सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें
जानकारी के अनुसार,तृतीय चरण के दौरान झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के घोघरडीहा प्रखंड में चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ। सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लग गयी थीं। दोपहर एक बजे तक मतदान का प्रतिशत 41 रहा। मतदान के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है।
Jhanjharpur Lok Sabha Election| Madhubani News| कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ हर पल खबर
मतदान करने को लेकर मतदाताओं में कहीं उत्साह दिखा तो कहीं उदासीनता छायी रही। युवा एवं वृद्ध मतदाता सुबह से ही कतार में खड़े दिखे। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ जो अनवरत 6 बजे शाम तक चलता रहा। कई बूथ पर कतार में मतदाताओं के लगे होने के कारण 6 बजे के बाद भी वोटिंग प्रक्रिया जारी रही। प्रखंड में कुल 52 प्रतिशत मतदान हुआ। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार धीरज एवं अंचलाधिकारी शशांक सौरभ एवं थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा एवं वरीय अधिकारियों की टीम पूरे दिन क्षेत्र में घूमकर विधि व्यवस्था का जायजा लेती रही। बीसीओ प्रखंड कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ हर पल खबर लेते रहे और अधिकारियों को इससे अवगत कराते रहे।
Jhanjharpur Lok Sabha Election| Madhubani News| वैसे -वैसे वोटरों की संख्या भी कम होती गई।
झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के घोघरडीहा प्रखंड के विभिन्न बूथों के बाहर पर्ची बांटी जा रही थी। इशारे ही इशारों में विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक वोटरों से बात कर रहे थे और उन्हें पर्ची थमाकर अपने पक्ष में वोटडालने की अपील कर रहे थे। कई बूथों पर ऐसा नजारा देखने को मिला। सुबह के समय कई मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें तो लगी थीं, लेकिन जैसे -जैसे दिन ढलता गया, वैसे -वैसे वोटरों की संख्या भी कम होती गई। मौसम अच्छा रहने के बावजूद भी कई बूथों पर दोपहर बाद सन्नाटा पसरा दिखा।
Jhanjharpur Lok Sabha Election| Madhubani News| पहली बार वोट दे रहे युवाओं में काफी जोश देखने को मिला।
लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट दे रहे युवाओं में काफी जोश देखने को मिला। झंझारपुर लोकसभा अंतर्गत घोघरडीहा प्रखंड में कई ऐसे मतदाता दिखे जो पहली बार वोट देने पहुंचे थे। इनमें बहु और बेटियां भी शामिल हैं। मतदान केंद्र संख्या 136 पर पहली बार वोट देने आई गांव की बहू ममता कुमारी ने कहा कि यह मेरा पहला अनुभव है, जो काफी अच्छा रहा। वोट देने से गर्व महसूस हो रहा है।
Jhanjharpur Lok Sabha Election| Madhubani News| रागिनी और सुनीता कुमारी ने कहा
महिलाओं की सुरक्षा और देश हित के लिए वोटिंग करने आए हैं। अमहि गांव की बेटी रागिनी और सुनीता कुमारी ने कहा कि वोट देकर काफी अच्छा फील हो रहा है। देश की तरक्की हो और सभी को रोजगार व शिक्षा मिले। युवक मनोज कुमार ने कहा बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। सबसे पहले इसका हल निकालना चाहिए। महंगाई से जल्द निजात मिले, इसलिए वोट किया है। घोघरडीहा गांव ने 94 वर्ष की सबसे बुजुर्ग महिला रेशमी देवी ने भी अपना मताधिकार का प्रयोग किया। वे अपने परिवार के साथ वोट देने मतदान केंद्र पर पहुंची थी।