मई,15,2024
spot_img

नवादा में हादसे में महिला की मौत पर बवाल, बीच सड़क पर आगजनी, किया एनएच जाम,  दो घंटे तक भारी हंगामा

spot_img
spot_img
spot_img
-घायल महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया एनएच जाम
-टायर जलाकर की आगजनी, सूचना के बाद पहुंचे बीडीओ व थानाध्यक्ष 
-दो  घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तुड़वाया जाम

नवादा।  जिले के राजौली में बुधवार की शाम एनएच-31 पर हुए सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान नवादा ले जाने के क्रम में हुई मौत के बाद गुरुवार की अहले सुबह आक्रोशित परिजनों ने एनएच-31 को जाम कर दिया।
आक्रोशित लोगों ने एनएच पर सभी मोड़ पर टायर जलाकर आगजनी की। एनएच को जाम कर दिए जाने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई।इसमें झारखंड की ओर से कोलकाता से आने वाली बसें व पटना की ओर जाने वाली यात्री बसें भी फंसी रही। मृतक के परिजनों द्वारा एनएच को जाम कर दिए जाने की सूचना पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी, बीडीओ प्रेम सागर मिश्र, एडिशनल एसएचओ मनीष कुमार, एसआई संजय कुमार सिन्हा दल-बल के साथ वहां पहुंचे। नवादा में हादसे में महिला की मौत पर बवाल, बीच सड़क पर आगजनी, किया एनएच जाम,  दो घंटे तक भारी हंगामा
पुलिस व प्रशासन ने मृतक के आक्रोशित परिजनों को समझाने-बुझाने की काफी कोशिश की। बावजूद पुलिस-प्रशासन की एक न चली। महिला की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने काफी हंगामा किया। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस-प्रशासन को जाम तोड़वाने में सफलता मिली। बीडीओ प्रेम सागर मिश्र व थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी व मुखिया प्रतिनिधि नवशीष कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम तुड़वाया। मृतक की अंत्येष्टि के लिए तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मुखिया प्रतिनिधि नवशीष कुमार द्वारा 3000 रुपये दिए गए। साथ ही सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद दुर्घटना के मुआवजे के तौर पर 20000 रुपये का चेक देने की बात कही गई। बीडीओ प्रेम सागर मिश्र ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा परिवारिक लाभ के तहत मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बुधवार की देर शाम रजौली थाने के घसियाडीह गांव निवासी महावीर मांझी की पत्नी कौशल्या देवी बेटे दिनेश मांझी व एक युवक पति मांझी के बेटे प्रमोद मांझी के साथ श्राद्ध कार्यक्रम से हरदिया से लौटकर अपने घर घसियाडीह जा रही थी। इसी क्रम में रजौली बाईपास चौक पर झारखंड की ओर से आ रहे स्विफ्ट डिजायर कार ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे मां-बेटा समेत तीनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान महिला की स्थिति काफी गंभीर हो जाने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया था। लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।नवादा में हादसे में महिला की मौत पर बवाल, बीच सड़क पर आगजनी, किया एनएच जाम,  दो घंटे तक भारी हंगामा
यह भी पढ़ें:  Sushil Modi Passes Away: भावुक पड़ा बिहार, Delhi से शव पहुंचा Patna... सुशील मोदी...अमर रहे...जिंदाबाद... चौथा चरण चुनाव के दिन...अंत घोषित

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें