back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Madhubani News। कीजिए मनमर्जी…Benipatti अनुमंडल कार्यालय में आप CCTV की निगरानी में नहीं हैं…!

spot_img
spot_img
spot_img

Madhubani News। कीजिए मनमर्जी…Benipatti अनुमंडल कार्यालय में आप CCTV की निगरानी में नहीं हैं…! कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगें। हद यह, अनुमंडल कार्यालय में चप्पे-चप्पे में लगा सीसीटीवी कैमरा महज शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। कैमरे के साथ-साथ काफी दिनों से कंट्रोल मशीन भी बंद है। परिसर से बाइक की चोरी हो जाती है लेकिन पुलिस को सुराग नही मिलता….यही है मनमर्जी जो अपराधी कर रहे हैं। पढ़िए बेनीपट्टी से राहुल झा की रिपोर्ट...

Madhubani News | सावधान नहीं पूर्ण विश्राम ! आप सीसीटीवी की जद में नहीं हैं

सावधान ! आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं। यह अमूमन हर जगह आप पढ़ते होंगे लेकिन यहां अनुमंडल कार्यालय में इसका उलटा है। यहां आप बिल्कुल भी सीसीटीवी की जद में नहीं है। कारण यह है कि यहां पूर्ण रूप से सीसीटीवी कैमरे के जद में रहने की बात सिर्फ महज एक स्लोगन है़।

Madhubani News | सच्चाई यह है़,अनुमंडल कार्यालय के चप्पे-चप्पे में लगे सीसीटीवी कैमरे हैं महज शोभा की वस्तु

क्योंकि यह स्लोगन हकीकत तब होता जब सीसीटीवी कैमरा चालू अवस्था में रहते। लेकिन सच्चाई यह है़ कि अनुमंडल कार्यालय के चप्पे-चप्पे में लगे सीसीटीवी कैमरे महज शोभा की वस्तु बनकर रह गये हैं, जो कहीं न कहीं काफी लापरवाही को दर्शाता है़। इतना ही नही सीसीटीवी कैमरा के साथ साथ मुख्य मशीन भी बंद अवस्था में ही पड़ा हुआ है़। जिसके कारण चोर बाइक चोरी कर निकला जाते हैं और शोभा की वस्तु बने सीसीटीवी में कुछ कैद नही हो पाता है़। अगर सीसीटीवी कार्यरत रहता तो शायद बाइक चोर चोरी करते हुए अवश्य कैद हो जाता और चोर को पकड़ने तथा बाइक बरामद करने मे प्रशासन को काफी सहूलियत होती।

Madhubani News | अनुमंडल कार्यालय में कहां नहीं है कैमरा, मगर मुख्य मशीन भी है खराब पड़ा

जानकारी के मुताबिक अनुमंडल कार्यालय के मुख्यद्वार के अंदर और बाहर एक कोने में, अनुमंडल कार्यालय के दूसरे द्वार डीसीएलआर कार्यालय के निकट अंदर से एक कोने में और एसडीएम कार्यालय कक्ष में एक कोने में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है़। साथ ही एसडीएम कार्यालय कक्ष में ही सीसीटीवी का कंट्रोल मशीन लगा हुआ है़। सूत्रों की माने तो काफी दिनों से सीसीटीवी के साथ साथ मुख्य मशीन भी बंद पड़ा हुआ है़। जिसे चालू कराने की दिशा में पहल करना कोई भी अधिकारी मुनासिब नही समझते हैं।

Madhubani News | 8 से 10 बाइक की चोरी हो गई, मगर

जानकारी के अनुसार, बीते कूछ महीनें में अनुमंडल कार्यालय के दोनों द्वार, परिसर से दो कर्मी सहित करीब 8 से 10 बाइक की चोरी कर ली गयीं है़। कूछ महीनें पूर्व निर्वाचन शाखा में कार्यरत शिक्षक ललित ठाकुर की बाइक मुख्यद्वार से, पीजीआरओ कार्यालय के निकट से शिवनगर गांव के दीपक झा मंटू और महज तीन चार दिन पहले कार्यपालक सहायक धीरज कुमार की बाइक चोरी कर ली गयी। अबतक एक भी बाइक बरामद नही हो पायें। हां, अगर सीसीटीवी कैमरा चालू अवस्था में रहता तो शायद कुछ सुराग अवश्य हाथ लग जाता।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -