देशज टाइम्स तस्वीर: विलाप करते संजय के परिजन, संजय की फाइल फोटो, दुर्घटनाग्रस्त बाइक और संजय के डेढ़ वर्षीय पुत्र…बड़ा हादसा, हर तरफ मातम
खुटौना,मधुबनी देशज टाइम्स। लौकहा थाना क्षेत्र के 16 आरडी स्थित नहर पुल के रेलिंग से टकराकर मंगलवार की सुबह लौकही थाना क्षेत्र के मंसापुर निवासी रासदेव राम के 21 वर्षीय पुत्र संजय राम की (Youth’s bike collides with bridge railing in Khutauna, death) मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सर में गंभीर चोट लगने की वजह से संजय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंचे लौकहा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संतोष कुमार मंडल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।
वहीं मृतक के चाचा राजेन्द्र राम ने जानकारी देते हुए बताया कि संजय अपनी पत्नी पवन देवी और लगभग डेढ़ वर्षीय बच्चे को अपने ससुराल नारायणपुर छोड़ लौट रहा था कि तभी बाइक के अनियंत्रित हो जाने से पुल के रेलिंग से जा टकराई।
संजय दो भाइयों में सबसे बड़ा था, जो अपने पिता और भाई के साथ बैंगलोर शहर में रहकर मजदूरी करता था। खबर मिलते ही संजय के पिता और भाई घर की ओर रवाना हो गए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है।
वहीं, संजय के चाचा राजेन्द्र राम ने लौकहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना की खबर जंगल में लगे आग की तरह चारों तरफ फैल गई। जहां संजय के घर और ससुराल में कोहराम मचा हुआ है। संजय की पत्नी और बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल है।