back to top
5 सितम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga Airport | दरभंगा से उड़ान कर रहा परेशान, 33 हजार किराए का बोझ कैसे सहेगा आम, टिकटों के दर आसमान से उतारेगा कौन?

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM

सवाल यह नहीं है कि आना है। फिर लौटना भी है। अगर यूं ही लोग आने जाने में सिर्फ 66 हजार खर्चेंगे। तो सोचिए, यह व्यवस्था कितने दिनों तक झेलनी की स्थिति में है। आखिर, कोई तो निदान होगा। इस निदान और समाधान के लिए आगे आएगा कौन? राजनीति करने से आम आदमी की समस्याएं कम नहीं होती। चुनाव नजदीक है। सिर्फ ताल ठोकने से नहीं होगा। व्यवस्था को सही तरीके से धरातल पर उतारना होगा। पढ़िए यह रिपोर्ट

spot_img
Advertisement
Advertisement

| Darbhanga DeshajTimes Bureau|  दरभंगा से उड़ान कर रहा बड़ा परेशान। जेबें ढ़ीली कर लोग आसमान में उड़ने की अपनी हसरत कहें या मजबूरी पूरी कर रहे हैं। मगर, हालात बदत्तर हैं। ऐसा इस वजह से हो रहा है कि क्रिसमस और नए साल को लेकर हवाई टिकटों की रेट सातवें आसमान पर हैं।

अभी पिछले शुक्रवार को जहां दरभंगा से बेंगलुरू की टिकट करीब 12 हजार रुपए के आसपास थी आज उस किराए में पंख (Flying from Darbhanga airport becomes very expensive, ticket rates skyrocket) लग गए हैं।

वैसे, पिछले माह नवंबर की बात करें तो छठ के मौके पर टिकटों की दरें इतनी थी कि आना, घर लौटना दूभर था। तय है, दरभंगा एयरपोर्ट निसंदेह महंगा हो गया है। बिहार से दूसरे शहरों के लिए हवाई सफर महंगा होने की बात तो छोड़िए फ्लाइट का किराया तैंतीस हजार तक पहुंच चुका है।

हालांकि, ऐसा दरभंगा एयरपोर्ट से हुआ है। यहां से सफर करने के लिए 18 हजार से 33 हजार तक किराया चुकाना पड़ रहा। हम यहां पिछले माह नवंबर से लेकर नए साल पर टिकटों के दरों की पूरी पड़ताल करेंगे। पढ़िए पूरी खबर

हाल ही में, मंत्री संजय कुमार झा ने बढ़े हुए किराया का विरोध किया तो अचानक विमान कंपनियों के किराए कम हो गए। वाहवाही हुई तो दूसरे सांसद भी सामने आए। जमकर राजनीति हुई मगर हालात वही ढ़ाक के तीन पात।

छठ पर दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद से दरभंगा आने वाली विमानों का किराया आसमान छूआ। पिछले 15 नवंब को दिल्ली से दरभंगा का किराया 21677 रुपये था। वहीं कोलकाता से दरभंगा आने के लिए यात्रियों को 10934 रुपये देने पड़े थे। इसी तरह  मुंबई से दरभंगा के लिए 17900 रुपये और हैदराबाद से दरभंगा के लिए 18125 रुपये लगे।

यह भी पढ़ें:  बिहार बंद में दरभंगा के अलीनगर में कैसा रहा माहौल, क्या दिखा, क्या असर?

16 नवंबर को दिल्ली से दरभंगा के फ्लाइट की टिकट 11753 रुपये,कोलकाता से दरभंगा के लिए 10304 रुपये, मुंबई से दरभंगा के लिए 14876 रुपये, हैदराबाद से दरभंगा आने के लिए 11825 रुपये लोगों ने खर्चे।

19 नवंबर को दिल्ली से दरभंगा का किराया 6871 रुपये, 17 नवंबर को यात्रियों को दिल्ली से दरभंगा आने के लिए 11753 रुपये, कोलकाता से दरभंगा आने के लिए 11564 रुपये, मुंबई से दरभंगा आने के लिए 11564 रुपये और हैदराबाद से दरभंगा आने के लिए 11825 रुपये के टिकट लोगों ने खरीदे।

यह भी पढ़ें:  चाचा-भतीजे में जंग! गुड़गांव-कमतौल मकान को लेकर चले लाठी-डंडे-लूटपाट

अब हद यह देखिए, जिस दिन लोग लोकआस्था के महापर्व यानि 19 नवंबर को मना रहे  थे उस दिन विमान कम्पनियों ने किराया घटा दिया था 19 नवम्बर को दिल्ली से दरभंगा का किराया 6871 रुपये, कोलकाता से दरभंगा का किराया 7784 रुपये, मुम्बई से दरभंगा के लिए 20 नवंबर का किराया 8840 रुपये, हैदराबाद से दरभंगा का किराया 8150 रुपया रहा। इसके साथ ही, छठ के बाद अगले तीन से चार दिनों तक इन विमानों का किराया कम दिखा। अब आज के हालात देखिए। जानिए अभी क्या स्थिति है किरायों का, पढ़िए पूरी खबर

दरभंगा से अहमदाबाद (स्पाइसजेट) 25 दिसंबर को किराया 28030 रुपए, 26 दिसंबर को 17320 रुपए, 27 दिसंबर को 13644 रुपए, 28 दिसंबर को 20154 रुपए हो चुका है।

यह भी पढ़ें:  ईद मिलादुन नबी पर कड़ी चौकसी! पुलिस का फ्लैग मार्च-दिया भरोसा – शांतिपूर्ण माहौल में होगा ईद पर्व

दरभंगा से बड़े शहरों का मौजूदा किराया
दरभंगा से हैदराबाद (स्पाइसजेट) 25 दिसंबर को 33122 रुपए, 26 दिसंबर को 19210 रुपए, 27 दिसंबर को 13172 रुपए, 28 दिसंबर को 21310 रुपए। दरभंगा से कोलकाता (स्पाइसजेट) 25 दिसंबर को 28450 रुपए, 26 दिसंबर को 17740 रुपए, 27 दिसंबर को 14064 रुपए, 28 दिसंबर को 22780 रुपए लिया जा रहा।

महानगरों के लिए किराया
दरभंगा से मुंबई (स्पाइसजेट) 25 दिसंबर को 14432 रुपए, 26 दिसंबर को 11386 रुपए, 27 दिसंबर को 9812 रुपए, 28 दिसंबर को 8656 रुपए, दरभंगा से दिल्ली (स्पाइसजेट)

25 दिसंबर को 19944 रुपए, 26 दिसंबर को 9232 रुपए, 27 दिसंबर को 5560 रुपए, 28 दिसंबर को 13434 रुपए, दरभंगा से चेन्नई (स्पाइसजेट) 25 दिसंबर को 18595 रुपए, 26 दिसंबर को 15287 रुपए, 27 दिसंबर को 13083 रुपए, 28 दिसंबर को 12295 रुपए, दरभंगा से बेंगलुरु (स्पाइसजेट) 25 दिसंबर को 13960 रुपए, 26 दिसंबर को 11124 रुपए, 27 दिसंबर को 10390 रुपए, 28 दिसंबर को 10390 रुपए है।

जरूर पढ़ें

-पति दिव्यांग, रिश्तेदार नहीं…हो सकती थी ‘अनहोनी’…मैं रिश्तेदार बनूंगी…और घर आई ‘लक्ष्मी’ पढ़िए DARBHANGA में करुणा की जमीनीं कहानी

दरभंगा में मानवता की मिसाल: दरभंगा में करुणा की कहानी: पुलिस और समाजसेवी ने...

केवटी में बिहार बंद: एनएच-527B-एसएच-75 मार्ग चार घंटे ठप, वाहनों की कतार

केवटी (दरभंगा)। प्रधानमंत्री की माता को लेकर अपशब्द कहे जाने के विरोध में गुरुवार...

बिहार बंद का दिखा कमतौल SH-75 पर असर, थाना के समीप सड़क जाम, यातायात ठप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने...

घनश्यामपुर में NDA का बिहार बंद सफल, सड़कें रहीं वीरान

घनश्यामपुर, देशज टाइम्स। एनडीए (NDA) द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का घनश्यामपुर में व्यापक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें