बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के त्रिमुहानी निवासी ग्रामीण चिकित्सक पीताम्बर यादव के 33 वर्षीय पुत्र कैलाश यादव का शव सोमवार की सुबह बहेड़ा थाना क्षेत्र की सीमावर्ती बहेड़ा बहेड़ी के मुख्य मार्ग के निकट महाराज टोला के निकट (Rural doctor strangled to death in Darbhanga) एक गढ्ढे में लावारिस हालत में मिला।
ग्रामीण चिकित्सक का शव होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं उनके परिवार में कोहरा मच गया। जानकारी के मुताबिक कैलाश यादव पेशे से ग्रामीण चिकित्सक था। वे गांवों में घर घर जाकर लोगों का इलाज करता था।
रविवार की देर शाम कोपी मूसहरी से किसी ने उन्हें बीमार मरीज के इलाज के लिए बुलाया वे इलाज करने गया था, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा रात भर परिजनों ने काफी खोज बीन किया लेकिन कोई अता-पता नहीं चला।
सोमवार की सुबह सड़क के किनारे गढ्ढे में मिला किसी युवक का शव होने की चर्चा इलाका में फैला तो लोगों ने उनकी पहचान कैलाश यादव के रूप में किया, यह जानकारी मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया।
मृतक चिकित्सक तीन भाई था। इसमें दो भाई ग्रामीण चिकित्सक का ही काम करता था।एक भाई गांव में ही दवा दुकान चल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार चिकित्सक की हत्या किसी ने गला दबाकर कर दी है।
हत्यारों और चिकित्सक के बीच हुई थी मुठभेड़
घटनास्थल से ऐसा प्रतीत होता है की मृतक एवं हत्यारों के बीच कुछ देर तक काफी मुठभेड़ भी हुआ है, कोपी मुसहरी के कुछ ही दूरी पर बांध के एक बगल में उनका गाड़ी पड़ा हुआ था तो दूसरी ओर चिकित्सक का शव देखने से ऐसा लग रहा था कि निर्मम पूर्वक गला दबा कर हत्या कर दिया क्योंकि उनका जीभ भी बाहर निकाला हुआ था।
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
शव देख आक्रोशित लोगों ने बहेड़ा बहेड़ी मार्ग को त्रिमुहानी संगम धाम के निकट घंटे सड़क जामकर अपराधी की गिरफ्तारी का मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन करने लगा। घटनास्थल की सूचना पर पहुंची बहेड़ा बहेड़ी पुलिस को लोगों के आक्रोश का कोप भाजन होना पड़ा पुलिस की काफी मशक्कत के बाद आवागमन बहाल करवाया।
तत् पश्चात बहेड़ी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जरुरी कागजात बनाकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। मृतक तीन भाई में सबसे छोटा था।मृतक को दो पुत्री एक पुत्र हैं।
--Advertisement--