back to top
2 मई, 2024
spot_img

दो नाबालिगों से सामूहिक दुष्कर्म, मरा समझकर दरिंदों ने अर्धनग्न खेतों में फेंका, 8 साल की बच्ची की मौत, दूसरे 12 साल की बच्ची की हालत नाजुक

spot_img
Advertisement
Advertisement

पटना से बड़ी खबर आ रही है जहां फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में दो नाबालिगों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। इसमें एक नाबालिग की मौत हो गई है। मामला एक गांव की दो नाबालिग महादलित परिवार की बच्चियां के साथ घटा है जो बगल के गांव में जलावन लाने गई थी। इसके बाद से दोनों (Gang Rape Of Two Minor Girls, One Girl Died, Another Seriously Injured ) लापता हो गई। फिर मिलीं दोनों अर्धनग्न…पढ़िए पूरी खबर

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

 पुलिस ने तत्काल मारी रेड

जानकारी के अनुसार,फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में रहने वाली दो लड़किया जलावन लाने गई थी। लेकिन, जब वो काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन करना शुरु की तो काफी देर तक खोजने के बाद भी जब वह नहीं मिली। बाद में परिजनों ने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी। पुलिस ने तत्काल इसपर कार्रवाई करते छापेमारी शुरु कर दी तो क्या हुआ, पढ़िए खबर विस्तार से।

दोनों बच्चियों अर्धनग्न अवस्था में देखी गई

जलावन लाने गई जिसके  बाद से दोनों लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी दोनों नहीं मिली। दूसरे दिन दोनों बच्चियों अर्धनग्न अवस्था में देखी गई। लोगों के शोर मचाने पर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। जहां एक 8 साल की बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। दूसरी 12 साल की बच्ची को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह बेहोशी हालत में है। उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ-बंगाल की नम हवाओं से मौसम का बड़ा उलटफेर, 40-50 km/h की रफ्तार से तेज हवाएं – 23 जिलों में Yellow Alert, जानिए अपने शहर का हाल

एफएसएल की टीम साक्ष्य एकत्र कर रही

बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया गया है। इस दौरान दोनों बेहोश हो गई और उसे मरा समझकर आरोपियों ने खेत में फेंक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है वहीं मृतक को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है रिपोर्ट आने के बाद ही सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा।

एफएसएल की टीम साक्ष्य एकत्र कर रही है जबकि डॉग स्क्वायड अपराधियों की धर पकड़ के लिए डॉग की मदद ले रही है। दोनो लड़कियों घटनास्थल के नजदीक के एक महादलित बस्ती की रहने वाली है।

मंगलवार को परिवार के लोगों को सूचना मिली कि दोनों लापता सहेलियों का शव कुछ दूर एक चवर में पड़ा है। परिवार के लोग आनन-फानन में जब वहां पहुंचे तो देखा कि एक बच्ची बादहवास वहां बैठी है, जबकि एक बच्ची का शव चवर में एक बाउंड्री के नजदीक पड़ा है। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों ने इसकी सूचना फुलवारी शरीफ थाने को दी।

यह भी पढ़ें:  Bihar Bhumi Alert: बड़ी चेतावनी: इन जमीनों की खरीद-बिक्री पर रोक, भूमि खरीदने से पहले करें ये 7 जरूरी जांचें, वरना फंसेंगे आप!

बच्चियों के साथ दुष्कर्म के बाद मृत समझ दोनों को फुलवारीशरीफ के आईटीबीपी के पास फेंका गया। जहां एक की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक बच्ची की मौत हो गयी है जबकि दूसरी बेहोश पड़ी है।

एम्स में वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही

आनन-फानन में बेहोश बच्ची को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। एम्स में वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। वही मृत बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Bar Association की नई टीम… वकालत जगत में नई ऊर्जा, सदस्यों की शपथ….शपथ…शपथ

दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में चुने गए 25 अधिवक्ताओं...

बदलेगा Bihar का Transport System? रफ्तार में आया नयापन, 2006 बैच, IAS Sandeep Pudkalkatti बने नए परिवहन सचिव

बिहार परिवहन विभाग में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। क्या बदलेगा Bihar...

Bihar – Story By CM Nitish Kumar | 20 साल का Bihar – विकास की कहानी अब दस्तावेज में!

पटना, देशज टाइम्स। बिहार में 2 दशकों के बदलाव की तस्वीर 'बिहार का नवनिर्माण'...

Darbhanga Suman Kumar Diwakar की Court का Big Decision: 2 हत्याओं में 5 लोगों को उम्रकैद

Darbhanga जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की Court का बड़ा फैसला...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें