
आकिल हुसैन मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। अखिल भारतीय कांगे्रस की 133 वां स्थापना दिवस जिला कांगेस कमेटी कार्यालय ललित भवन सभागार में मनायी गई। समारोह की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष प्रो. शीतलाम्बर झा ने किया। समारोह में श्री झा ने कहा कि पार्टी का स्वार्णिम इतिहास रहा है कि वह देश जनता को साथ लेकर चलती है। उन्होने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई हो या फिर आजादी के बाद देश की विकास की बात हो कर जगह पार्टी हमेशा आगे रही है। कार्यक्रम में मो. अमानुल्लाह खान, कृष्ण कांत झा गुडडु, प्रो. इस्तेयाक अहमद,ऋषिदेव सिंह,गुलाब दास,विमल कुमार यादव,ज्योति रमण झा,महेन्द्र नारायण झा, अकील अंजुम, विमल कुमार यादव, आभा पांडेय, मीनू पाठक, मनोज कुमार मिश्र,जय कुमार झा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.