Darbhanga Engineering के छात्र-छात्रओं ने क्लास का किया Boycott, छात्राओं ने Mess का खाना भी किया बंद
दरभंगा, दरभंगा कालेज ऑफ इंजीनियरिंग (Darbhanga Engineering) के दो छात्राओं और एक छात्र को एक वर्ष के लिए कालेज से निष्कासित करने के विरोध में आज से पूरे कालेज के छात्र छात्राओं ने विरोध जताते हुए क्लास का बहिष्कार किया वहीं लड़कियों ने मेस का खाना भी बंद कर दिया है।
Darbhanga Engineering | अगर निष्काषन की कायवाई वापस नही ली गई तो
छात्राओं ने कहा है की अगर निष्काषन की कायवाई वापस नही ली गई तो हमलोग फिर से कालेज का बहिष्कार करेंगे।
Darbhanga Engineering | प्रिंसपल डॉ. संदीप तिवारी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप
इनलोगों का कहना है कि अगर कुछ गलतियां हमलोगों से हुई है तो इसका कालेज कालेज प्रशासन समाधान निकाले न की छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करे। छात्रों ने कॉलेज के प्रिंसपल डॉ संदीप तिवारी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिक्षकों पर दबाव बनाकर छात्र छात्राओं से दबाव बनाकर दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराया जाता है।
इस मामले को लेकर छात्रों ने कई गंभीर आरोप लगाए है उनका कहना है कि सारी कार्यवाही पिछले वर्ष एक यूट्यूब वीडियो पर आधारित है। तृतीय वर्ष की इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की छात्रा ने मीडिया में अपनी बात रखी थी ।
Darbhanga Engineering | बिना कोई ठोस कारण बताए कर दिया निष्कासित
उसके बाद पिछले हफ्ते उसके माता पिता को बुलाया गया और उसे बिना कोई ठोस कारण बताए निष्कासित कर दिया। एक तरफ जहाँ बिहार सरकार लडकियों को 33 प्रतिशत आरक्षण दे रही है तो दुसरी तरफ उन्हें कॉलेज से निकाला जा रहा है।