Darbhanga, ज़िले में पिछले कुछ दिनों से लगातार पिस्टल के बल पर अपराधियों द्वारा पिकअप भान की लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था पुलिस इस तरह की लूट की घटना परेशान होकर Darbhanga के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने Darbhanga सिटी SP शुभम आर्य के नेतृत्व में पुलिस की एक एसआईटी की टीम गठित की गई थी इस टीम कार्यवाई करते हुए कमतौल थाना क्षेत्र के कर्जापट्टी गांव में रमण सहनी के घर से कुल नौ अपराधियों को एक देसी पिस्टल और एक देसी कट्टा और एक सात गोली के साथ गिरफ्तार किया है।
Darbhanga News | 9 अपराधियों में 5 दरभंगा के, चार…
इन गिरफ्तार अपराधियों के पास लूटी गई तीन पिकअप और एक ट्रैक्टर और एक बाइक नौ मोबाइल को जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार कुल 9 अपराधियों में पांच दरभंगा जिला के है जबकि चार मधुबनी जिला के अपराधी शामिल है।
Darbhanga News | एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया –
दरभंगा के पुलिस की टीम लगातार वाहन लुटेरे के पीछे लगी थी इसी बीच तकनीकी अनुसंधान से पुलिस को अपराधियों का सुराग मिला और जैसे ही अपराधी नई घटना को अंजाम देने के लिए कमतौल थाना क्षेत्र को ही चुनते हुए घटना को अंजाम देने के लिए गोपालपुर रेल गुमती के पास से पांच अपराधियों को एक साथ गिरफ्तार कर लिया इन अपराधियों से पूछताछ के आधार पर मधुबनी जिला से चार अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
इस सम्बंध में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि पिकअप लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में कुल नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे पांच अपराधी दरभंगा जिला के है जबकि चार मधुबनी जिला के है। इन लोगों के पास से लूटी गई तीन पिकअप और एक ट्रैक्टर सहित एक बाइक और नौ मोबाइल जब्त किया गया है।
Darbhanga News | पिकअप का इस्तेमाल…
एसएसपी ने कहा ये सभी केवल पिकअप को टारगेट करके लूटा करते थे और शराब के धंधे इस पिकअप का इस्तेमाल किया जाता था। उन्होंने कहा कि दरभंगा से गिरफ्तार किए गए अपराधी पिकअप को लूटकर मधुबनी वाले अपराधियों को दिया करते थे लेकिन ये दोनों अलग अलग गैंग के अपराधी है।