दरभंगा, देशज टाइम्स। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक पोलो मैदान स्थित इंदौर स्टेडियम लहेरिया सराय परिसर में शुक्रवार को जिला उपाध्यक्ष मो. रब्बानी अंसारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक का नेतृत्व जिला महासचिव रफीउद्दीन कर रहे थे। मौके पर कई प्रस्ताव पारित किए गए। साथ ही संघ के खिलाफ गतिविधि करने के आरोप में कार्यकारी जिला अध्यक्ष आशुतोष चौधरी को निलंबित कर दिया गया। बताया गया कि चौधरी ने अपने निजी आवास पर ही टी पार्टी के दौरान ही संघ को तोड़-फोड़ करने व संघ की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया था। इस आरोप में सर्वसम्मति से जिला कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष हरेंद्र कुमार भास्कर, जिला उपसचिव राम बाबू पासवान को एक वर्ष के लिए संघ के पद व सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया।
उपस्थित सदस्यों की ओर से सर्वसम्मति से प्रदेश कमेटी के निर्णय आने तक तत्काल जिला कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में डॉ. छोटेलाल पासवान, जिला कार्यकारी कोषाध्यक्ष के रूप में बरहमदेव दास व जिला उप सचिव के रूप में मो. फ़तिहुल इस्लाम का मनोनयन किया गया।
सर्वसम्मति से शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान पर विचार-विमर्श किया गया। स्थापना कार्यालय से मिलकर यथा शीघ्र भुगतान करवाने का निर्णय लिया गया। साथ ही डीपीई पास शिक्षकों को अंतर वेतन का भुगतान एकमुश्त यथाशीघ्र करने का निर्णय लिया गया।साथ ही डीएलएड शिक्षकों का फिक्सेशन व अंतर वेतन भुगतान करवाने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, समान काम समान वेतन के लिए सभी संघों को एक मंच पर आने का आग्रह किया गया।
बैठक में जिला के शेष पांच संघ के पदाधिकारियों को यथावत अपने पदों पर बने रहने का निर्णय लिया गया। इसमें, जिला महासचिव रफीउद्दीन, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद रब्बानी अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मो. मोमताज़ आलम, जिला उप सचिव शिव कुमार साहू ,जिला उप सचिव मो. परवेज अहमद, बैठक में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं ने निम्न प्रकार भाग लिए मोहब्बत मुख्तार आलम ,शिव कुमार साहू, मो. परवेज अहमद, मो. जहीर अब्बास, अविनाश कुमार ,रमण कुमार, नूर आलम ,मो. नईम ,अशरफ जहांगीर , उमेश ,रूपा कुमारी, प्रमिला कुमारी ,फरजाना बेगम, मो. नासिर ,हजरत अली ,सुशील कुमार मंडल, ताजुद्दीन अहमद ,अब्दुल करीम , अब्दुल हादी ,रतन पाठक, मुख्तार आलम, शबनम परवीन, मो. नसीम अख्तर अंसारी ,मसूद आलम ,जफर सिद्दीकी, मो. आबिद हुसैन, मो. हकीकुल्लाह, मो. साजिद ,संजय कुमार सिंह ,मो. इकराम अहमद ,सदरे आलम, मो. फैज उल्ला बुखारी, अशोक कुमार ,मो. मेहताब आलम ,नूर आलम, मो. रहमतुल्ला ,मो. कमरुद्दीन ,मो. अंजार आलम ,बबलू कुमार ठाकुर, मो. हिदायतुल्लाह, राजेश्वर प्रसाद ,मो. हिदायतुल्ला ,मो. शाहिद हुसैन ,उमाशंकर ,पूर्वी सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित हुए।
You must be logged in to post a comment.