तेलंगाना से बड़ी खबर है जहां तेलंगाना के सीएम केसीआर की पार्टी बीआरएस के सांसद पर जानलेवा हमला किया गया है। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल बीआरएस सांसद कोथा प्रभाकर रेड्डी चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान भीड़ में खड़े एक शख्स ने उनके पेट में चाक़ू मार दिया।
जानकारी के अनुसार, चुनाव प्रचार पर निकले केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति के सांसद के. प्रभाकर रेड्डी पर एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया। शख्स ने यह हमला सिद्दीपेट में उस वक्त किया, जब बीआरएस के सांसद कैंपेन पर निकले थे। चाकू मारने वाले शख्स की पहचान डी. राजू के तौर पर हुई है और उसे तुरंत ही दबोच लिया गया।
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी की है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में देखा जा रहा है कि चाकू लगने के बाद सांसद को तुरंत ही गाड़ी में बिठाकर ले जाया जाता है।
जानकारी के अनुसार,तेलंगाना में अगले महीने विधानसभा चुनाव होना है। इसी को लेकर आज दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में बीआरएस सांसद कोथा प्रभाकर रेड्डी चुनाव प्रचार कर रहे थे।
उसी वक्त एक शख्स ने उनके पेट में चाकू मार दिया। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला करने वाले व्यक्ति को पहले लोगों ने जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
उन्हें गजवेल के अस्पताल में एडमिट कराया गया है। सिद्दीपेट केकमिश्नर एन. श्वेता ने बताया, ‘सांसद रेड्डी पूरी तरह खतरे से बाहर हैं। यह घटना उस वक्त हुई, जब रेड्डी दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में कैंपेन के लिए पहुंचे थे।
इसी दौरान एक शख्स ने आकर अचानक ही उनपर चाकू से हमला कर दिया। उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उन्हें कोई खतरा नहीं है।’ बता दें कि प्रभाकर रेड्डी को बीआरएस नेदुब्बक विधानसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया था। राज्य में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है।