मई,20,2024
spot_img

अभी और रोएगी सरकार,कवायद बेदम,थोक में 85 रु.किलो प्‍याज,देश की राजधानी में @100

spot_img
spot_img
spot_img
एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी का खुलेआम एलान, चेत जाओ मोदी सरकार वर्ना देश की जनता आंसू निकाल देगी
नई दिल्‍ली, deshaj news। प्‍याज onion की आसमान छूती कीमत onion-price-hike पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से उठाए गए कदम का कोई असर नहीं दिख रहा। देशभर में प्‍याज onion खुदरा में 90 से 130 रुपए किलो के भाव बिक रहा है। वहीं, राजधानी दिल्‍ली में प्‍याज 100 रुपए किलो तक मिल रहा है।
एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी के आढ़ती एच.एस. भल्‍ला ने बुधवार को बताया,थोक में ‘ए ग्रेड’ प्‍याज की कीमत 85 रुपए किलो है। उन्होंने बताया,प्‍याज की कीमत में ये तेजी अभी जारी रहेगी। कारण,प्‍याज के मुख्‍य उत्‍पादक राज्‍य महाराष्‍ट्र में नई फसल भी बेमौसम बारिश की वजह से खराब हो गई है।

कोलकाता में प्याज 140 रुपए प्रति किलोग्राम से अधिक कीमत पर बिक रहा है। इसकी वजह से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बड़ाबाजार स्थित पोस्ता बाजार में सबसे अधिक प्याज बिकता है। यहां 120 से 130 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से थोक में प्याज बिक रहा है। पश्चिम बंगाल सरकार के टास्क फोर्स के मुताबिक सरकार ने 80 रुपये प्रति किलोग्राम प्याज की दर तय की है। इससे अधिक कीमत पर प्याज की बिक्री नहीं की जा सकती। बावजूद  थोक विक्रेता इसे खुदरा विक्रेताओं को 140 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेच रहे हैं। 
हालांकि, केंद्र सरकार ने कैबिनेट सचिव राजीव गाबा की अध्यक्षता वाली सचिवों की उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक में प्याज की जमाखोरी पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्याज की स्टॉक सीमा को और घटा दिया। इसमें थोक व्यापारियों के साथ खुदरा व्यापारियों पर शिकंजा कस दिया गया ताकि प्याज को महंगे दाम पर बेचने वालों पर नियंत्रण लगाया जा सके। थोक व्यापारियों को मात्र 25 टन प्याज रखने की सीमा तय की गई है, जबकि खुदरा व्यापारियों के लिए पांच टन की सीमा निर्धारित की गई है। वहीं नई स्टॉक सीमा को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश भी भेजा है। इसके बावजूद प्‍याज की कीमत में तेजी बनी हुई है।
 संसद में प्याज की ऊंची कीमत को लेकर हंगामा भी हुआ। आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने आरोप लगाया, 32 हजार टन प्याज सरकार की वजह से सड़ गई। केंद्रीय खाद्य व उपभोक्‍ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने भी हाल ही में संसद में बताया कि इस बार प्‍याज के उत्‍पादन में करीब 23 फीसदी की गिरावट आई है, जिसकी वजह से कीमत में भारी उछाल आया है। वहीं, केंद्रीय ट्रेडिंग कंपनी खनिज तथा धातु व्यापार निगम लिमिटेड (एमएमटीसी) तुर्की से प्याज आयात करने की बात कर रही है, जिसके तहत 11 हजार टन प्याज का आयात किया जाना है। जबकि सरकारी कंपनी पहले से ही मिस्र से करीब छह हजार टन प्याज आयात कर रही है।अभी और रोएगी सरकार,कवायद बेदम,थोक में 85 रु.किलो प्‍याज,देश की राजधानी में @100

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें