Amul Milk Price Hike: लोकसभा चुनावों के नतीजे आने पहले लोगों को महंगाई का झटका लगा है। अमूल डेयरी मिल्क ने अपने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी है। अमूल दूध की बढ़ी हुई कीमतें सोमवार से लागू होंगी।
देशभर में आज से Amul Milk के दाम 2 रुपये बढे
गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने रविवार को अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपये का इजाफा किया है। जीसीएमएमएफ ने अमूल ताज नाना पाउच को छोड़कर सभी दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इनमें अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल शक्ति शामिल हैं। दूध की बढ़ी नई दरें आज से लागू होंगी।
- Amul Gold 500 ML का पैक 32 की बजाय 33 का
- Amul ताजा 500 ML 26 से बढ़कर 27 का
अमूल के मुताबिक इस बढ़ोत्तरी के बाद अमूल गोल्ड 500 मिली लीटर का पैक 32 रुपये की बजाय 33 रुपये का होगा। अमूल ताजा 500 मिली लीटर 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये का हो जाएगा।
Amul शक्ति 500 ML 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये का
इसी तरह अमूल शक्ति 500 मिली लीटर 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये का हो जाएगा।
1L Amul Milk के लिए चुकाने होंगे…इतने
इस तरह लोगों को एक लीटर अमूल दूध के लिए 66 रुपये चुकाने होंगे, जो लोकसभा चुनाव से पहले 64 रुपये प्रति लीटर था।