मुंबई-Delhi Indigo फ्लाइट में बम की धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप। इंडिगो फ्लाइट में बम की खबर से Delhi Airport पर इमरजेंसी, 200 यात्री सवार।@देशज टाइम्स।
Bomb Threat से हिली दिल्ली: इंडिगो की फ्लाइट को कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग। मुंबई से Delhi आ रही Indigo Flight में बम की सूचना, Airport पर अलर्ट। Indigo Flight में बम की अफवाह से सनसनी, एयरपोर्ट पर Full Emergency घोषित।@देशज टाइम्स।
दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा अलर्ट, Indigo Flight में बम की धमकी से हड़कंप। मुंबई-Delhi Indigo Airbus में बम की चेतावनी, यात्रियों में दहशत। Bomb Threat: Indigo Flight 6E-762 को दिल्ली में कराई गई Safe Landing।@देशज टाइम्स।
इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, CISF-NSG ने संभाली कमान, यात्रियों की जांच। Delhi Airport Emergency: बम की खबर के बाद इंडिगो फ्लाइट की तलाशी, क्या निकला?@देशज टाइम्स।
मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट को बम की धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी
नई दिल्ली, देशज टाइम्स। मंगलवार सुबह एक बड़ी सुरक्षा चुनौती सामने आई जब मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई-762 को बम की धमकी मिली। सूचना मिलते ही दिल्ली एयरपोर्ट पर आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी गई और पूरी सुरक्षा व्यवस्था तुरंत अलर्ट पर आ गई।
सुरक्षित लैंडिंग और तलाशी
विमान, जो कि एयरबस ए-321 नियो था और जिसमें लगभग 200 यात्री सवार थे, को सुबह 7:53 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों की जांच की गई और विमान की पूरी तरह से तलाशी ली गई।
सुरक्षा एजेंसियों ने संभाला मोर्चा
जैसे ही धमकी का अलर्ट मिला, सुरक्षा एजेंसियों ने आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू कर दिया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने तुरंत विमान को इमरजेंसी लैंडिंग की मंजूरी दी। रनवे और विमान के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती की गई।
जांच में पता चला कि धमकी गंभीर या विशिष्ट (नॉन-स्पेसिफिक) नहीं थी। फिर भी किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन किया गया।
इंडिगो का बयान
इंडिगो एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए कहा कि उड़ान के दौरान संभावित सुरक्षा खतरे की जानकारी मिली थी। एयरलाइन ने कहा कि स्थापित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया और उनकी मदद से विमान को सुरक्षित लैंड कराया गया। एयरलाइन ने दोहराया कि यात्रियों, पायलटों और विमान की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। फोटो गैलरी से। प्रतीकात्मक।